Agra Lok Sabha Seat 2024: यूपी में आज तीसरे चरण का मतदान है और 10 सीटों को लिए वोट डाले जाएंगे.  इन सीटों में 100 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे.  जिन 10 लोकसभा सीटों पर सोमवार को वोटिंग होगी उसमें संभल, हाथरस (आरक्षित), आगरा (आरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीटें शामिल है. आगरा सीट पर बीजेपी एसपी सिंह बघेल, बसपा की पूजा अमरोही और सपा के सुरेश चंद्र कर्दम चुनावी मैदान में हैं.  सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगरा में तीन बजे तक 43.67 फीसदी मतदान हुआ.
तीसरे चरण के  मतदान में आगरा में तीन बजे तक 51.53 फीसदी मतदान हुआ.


आगरा में दोपहर 5 बजे तक इतना मतदान
तीसरे चरण में यूपी की आगरा लोकसभा सीट पर दोपहर 5 बजे तक 36.89 प्रतिशत हुआ.


आगरा में दोपहर 1 बजे तक इतना मतदान
तीसरे चरण में यूपी की आगरा लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 36.89 प्रतिशत हुआ.


आगरा में 11 बजे तक 25.87  फीसदी मतदान


आगरा- 25.87 प्रतिशत


आगरा में नौ बजे तक 12.74 फीसदी मतदान


आगरा कैंट में 11.69 %


आगरा उत्तर में 12.44 %
आगरा दक्षिण में 10.63%
एत्मादपुर में 14.67 %
जलेसर में 14.50 %


एसपी सिंह बघेल का दावा
आगरा से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने दावा किया है कि  बीजेपी सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. फिर से बनेगी मोदी सरकार. मतदान से पहले बघेल ने पूजा की.


आगरा लोकसभा सीट 
आगरा सीट भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2019 के चुनाव में यहां से भाजपा के एसपी सिंह बघेल को जीत मिली थी. बीजेपी ने इस बार भी केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल को ही प्रत्याशी बनाया है. सपा ने कभी बसपा में रहे मशहूर जूता कारोबारी सुरेश चंद कर्दम को टिकट दिया है. बसपा ने पूजा अमरोही को उम्मीदवार बनाया है. 


बीजेपी-एसपी सिंह बघेल 
पिछले 15 साल में आगरा आरक्षित सीट बीजेपी का गढ़ बन चुकी है. यहां से साल 2009, 2014 और 2019 में बीजेपी लगातार तीन बार जीत हासिल कर चुकी है. मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल लगातार दूसरी बार इस संसदीय क्षेत्र में चुनाव मैदान में है. लंबा राजनीतिक अनुभव और पार्टी के कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता, सदन में सक्रियता और बेदाग छवि ने उन्हें सबसे आगे रखा. बघेल बसपा से राज्यसभा सदस्य थे. इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे. वर्ष 2015 में वे भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष बनाए गए. 2017 में टूंडला विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने. बघेल प्रदेश सरकार में लघु सिंचाई व मत्स्य पालन मंत्री बनाए गए.


सपा- सुरेश चंद्र कर्दम
INDIA गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी ने जाटव नेता सुरेश चंद्र कर्दम को उम्मीदवार बनाया है. सुरेश चंद्र जूता कारोबारी हैं और वे पूर्व में बसपा के टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ चुके हैं. वर्ष 2000 में बसपा की टिकट पर वे मेयर का चुनाव लड़े थे और हार गए थे. सुरेश चंद्र कर्दम की सदर भट्ठी में जूता फैक्ट्री है.  बसपा के कोर वोटरों में उनकी पकड़ मानी जा रही है.  वर्ष 1999 और 2004 में समाजवादी पार्टी सिने स्टार राज बब्बर के ग्लैमर के चलते आगरा लोकसभा सीट जीत चुकी है. साल 2009 में आगरा लोकसभा सीट सुरक्षित हो गई, जिसके बाद पार्टी प्रत्याशी तीसरे नंबर से आगे नहीं बढ़ सके हैं.  


बसपा-पूजा अमरोही
पूजा अमरोही एक राजनी‍तिक घराने से ताल्लुक रखती हैं. वे यूपी से पूर्व राज्यसभा सदस्य व पूर्व कांग्रेस पदाधिकारी सत्या बहन की बेटी हैं. आगरा में वैश्य समुदाय के बाद सबसे ज्यादा मतदाता जाटव है. उन पर मायावती की भी नजर है और सपा की भी है. 2024 के लोकसभा चुनाव में मायावती की राजनीतिक साख दाव पर लगी है. 2019 में सपा के साथ उन्होंने चुनाव लड़ा था और उनके 10 सांसद जीते.इस बार वह अकेले चुनाव मैदान में है. 2019 के मुकाबले 2024 में राजनीतिक समीकरण बिल्कुल अलग है.


मतदाताओं का विवरण-आगरा लोकसभा क्षेत्र
कुल 20.72 लाख मतदाता (अनुमानित)
11.19 लाख पुरुष मतदाता
9.53 लाख महिला मतदाता
105 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.


UP Lok Sabha Chunav 2024 Live: यूपी में मैनपुरी,आगरा समेत 10 सीटों पर मतदान, सुबह सात बजे से शुरू होगी वोटिंग