Lok Sabha Elections SP Congress Alliance: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बुधवार को मुहर लग गई. इसके तहत कांग्रेस को 17 सीटें दी गई हैं. गठबंधन फाइनल होने के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी के एक मंच पर आने की राह भी साफ हो गई है. खबरों के मुताबिक, दोनों नेता आगरा में एक मंच पर साथ दिखेंगे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर जब 24 फरवरी को आगरा पहुंचेगी तो वहां पर दोनों लड़के साथ दिखेंगे. दिलचस्प बात है कि सात साल पहले भी राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन के दौरान यहीं पर मंच साझा किया था.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिलेश यादव को अमेठी-रायबरेली में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होना था, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया था कि गठबंधन पर बात पक्की होने के बाद ही वो राहुल के साथ न्याय यात्रा में नजर आएंगे. दोनों दलों में गठबंधन में कुछ सीटों को लेकर टकराव के बाद बातचीत टूटने की नौबत आ गई थी, लेकिन ऐन वक्त पर प्रियंका गांधी वाड्रा के दखल के बाद सहमति बन गई. 


हालांकि कांग्रेस के खाते में जो 17 सीटें आई हैं, उनमें से 12 सीटों पर उसने पिछले 15 सालों से जीत दर्ज नहीं की है. परंपरागत अमेठी सीट से भी 2019 में राहुल गांधी हार चुके हैं. जबकि एकमात्र रायबरेली लोकसभा सीट ही उसके खाते में यूपी में है. इस बार सोनिया गांधी वहां से चुनाव नहीं लड़ रही हैं. 


वहीं कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचा. यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अखिलेश यादव को भारत जोड़ो न्याय यात्रा का न्योता दिया.प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ कई और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी उनके साथ थे. गठबंधन के ऐलान के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सपा मुख्यालय पहुंचे थे.


अजय राय ने कहा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पत्र लेकर अखिलेश यादव के पास गए थे और उनसे आग्रह किया है कि 25 फरवरी को आगरा में होने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हो और इंडिया गठबंधन को मजबूत करें.


गठबंधन की तस्वीर साफ होने के बाद कांग्रेस के नेता अब समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नजर आने लगे हैं. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन को लेकर बातचीत के दौरान अजय राय और अखिलेश के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी. इसके बाद अखिलेश ने अजय राय को चिरकुट नेता तक कह दिया था.