Amethi Lok Sabha Chunav Result: अमेठी में ढहा स्मृति ईरानी का किला, कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा जीते
Amethi Lok Sabha Chunav Result 2024: अमेठी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग हुई थी. इसके बाद अब रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है.
Amethi Lok Sabha Chunav Result 2024: अमेठी लोकसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है. रुझानों में बीजेपी की स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं. कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा करीब 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले गए. इस बार यहां 54.40 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि इससे पहले 2019 चुनाव में 54.08 फीसदी वोटिंग हुई थी. बीजेपी की स्मृति ईरानी सांसद थी. एक बार फिर 2024 के चुनाव में स्मृति ईरानी को यहां ये चुनाव लड़ाया. उनके सामने कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा चुनाव मैदान में थे. बसपा ने नन्हे सिंह को चुनाव लड़ाया था.
2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Amethi Lok Sabha Election Result 2019)
विजेता- स्मृति ईरानी (बीजेपी)
निकटतम प्रतिद्वंदी - राहुल गांधी (कांग्रेस)
2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Amethi Lok Sabha Chunav Result 2014)
विजेता- राहुल गांधी (कांग्रेस)
निकटतम प्रतिद्वंदी - स्मृति ईरानी (बीजेपी)
बीते लोकसभा चुनाव के परिणाम
2019 लोकसभा चुनाव में अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी की स्मृति ईरानी और कांग्रेस के राहुल गांधी आमने-सामने थे. तब यहां से स्मृति ईरानी को 4,68,514 वोट मिले थे, जबकि राहुल गांधी को 4,13,394 मिले थे. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को करीब 55 हजार वोटों से हराया था. साल 2014 में राहुल गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी की स्मृति ईरानी को 3,00,748 वोट मिले थे. जबकि उससे पहले 2004 और 2009 के चुनाव में राहुल गांधी ने जीत दर्ज की थी.
विधानसभा में किसका कब्जा
अमेठी लोकसभा सीट में 5 विधानसभा सीटे आती हैं. 4 विधानसभा सीटें तिलोई, जगदीशपुर, अमेठी और गौरीगंज सीट अमेठी जिले की हैं. जबकि सलोन विधानसभा सीट रायबरेली जिले में पड़ती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में 5 सीटों में से 4 सीटों पर बीजेपी जबकि एक सीट पर एसपी को जीत मिली थी.
जातीय समीकरण
अमेठी लोकसभा सीट पर दलित और मुस्लिम वोट निर्णायक हैं. अमेठी में लगभग 26 फीसदी यानी की करीब 4 लाख वोटर मुस्लिम समाज से हैं, जबकि लगभग साढ़े तीन लाख वोटर दलित समाज के हैं. यादव, राजपूत और ब्राह्मण भी इस सीट पर निर्णायक भूमिका में हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 16 हजार 602 है, जिसमें 9 लाख 11 हजार 525 पुरुष मतदाता हैं. वहीं 8 लाख 4 हजार 932 महिला मतदाता भी हैं. 5855 दिव्यांग मतदाता तथा 145 अन्य मतदाता शामिल हैं.