Azamgarh Lok Sabha Election 2024: आजमगढ़ में दोपहर एक बजे तक 38.37 फीसदी वोटिंग, , बूथों पर लगी लंबी कतारें
Azamgarh Lok Sabha Voting Updates: आजमगढ़ लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई यानी आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. मतदान केंद्र पर लंबी कतार दिख रही हैं.
Azamgarh Phase 6 Lok Sabha Election 2024 Updates: आजमगढ़ लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई यानी आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह है. मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. आजमगढ़ में दोपहर एक बजे तक 38.37 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
सुबह 9 बजे तक यहां 14.17 प्रतिशत मतदान हो चुका था जबकि सुबह 11 बजे यह आंकड़ा बढ़कर 28.84 फीसदी पहुंच गया. बीजेपी ने यहां से दिनेश लाल यादव निरहुआ, समाजवादी पार्टी से धर्मेंद्र यादव और बसपा के टिकट पर मशहूद आलम मैदान में हैं.
बीजेपी से निरहुआ तो सपा से धर्मेंद्र मैदान में
2019 लोकसभा चुनाव में यह सीट सपा के खाते में गई थी, बीजेपी के निरहुआ को हराकर अखिलेश यादव यहां से सांसद बने थे. लेकिन विधानसभा जाने के बाद उन्होंने सीट खाली कर दी. 2022 में जब उपचुनाव हुए तो निरहुआ ने हार का बदला लेते हुए सपा के धर्मेंद्र यादव को हराया था. 2024 में एक बार फिर धर्मेंद्र यादव और दिनेश लाल यादव निरहुआ आमने-सामने हैं.
सपा के खाते में सभी विधानसभा सीटें
आजमगढ़ लोकसभा सीट में कुल 5 विधानसभा शामिल हैं, जिनमें गोपालपुर, मेंहनगर, आजमगढ़ सदर, मुबारकपुर, सगड़ी विधानसभा सीट शामिल हैं. इन सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है. यहां करीब 18 लाख 49 हजार मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदात 9.78 लाख और 8.70 लाख महिला वोटर हैं.
Jaunpur Lok Sabha Election 2024: जौनपुर में मतदान शुरू, बूथों पर लगी लंबी कतारें
आजमगढ़ में वोटिंग जारी, बीजेपी से निरहुआ और सपा से धर्मेंद्र यादव के बीच टक्कर