BJP Candidates First List: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी कर दी है. इसमें भाजपा ने 195 सीटों पर नामों का निर्णय किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. लिस्‍ट में 34 केंद्रीय मंत्रियों के नामों का भी ऐलान किया गया है. साथ ही दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी प्रत्‍याशी बनाया गया है. भाजपा की पहली लिस्‍ट में 47 युवा उम्मीदवार भी शामिल हैं. वहीं, 28 महिलाओं को भी उम्‍मीदवार बनाया गया है. उत्तर प्रदेश से 51 सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए हैं. इसमें ज्‍यादातर पुराने नेताओं पर भाजपा ने दांव लगाया है. इसमें हेमा मालिनी से लेकर महेंद्र नाथ पांडेय तक का नाम शामिल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी की 51 सीटों पर इन प्रत्‍याशियों के नाम घोषित 
वाराणसी से पीएम मोदी
खीरी से अजय मिश्रा टेनी 
कैराना से प्रदीप कुमार
मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान
नगीना से ओम कुमार
रामपुर से घनश्याम लोधी
संभल से परमेश्वर लाल सैनी
अमरोहा से कंवर सिंह तंवर
नोएडा से डॉ. महेश शर्मा
बुलंदशहर से डॉ. भोला सिंह
मथुरा से हेमा मालिनी
आगरा से सत्यपाल सिंह बघेल
फतेहपुर सीकरा से राजकुमार चाहर
एटा से राजवीर सिंह
आंवला से धर्मेंद्र कश्यप
शहाजहांपुर से अरुण कुमार सागर
धौरहरा से रेखा वर्मा
सीतापुर से राजेश वर्मा
हरदोई से जय प्रकाश रावत
मिश्रिख से अशोक कुमार रावत
उन्नाव से साक्षी महाराज
मोहनलाल गंज से कौशल किशोर
लखनऊ से राजनाथ सिंह
अमेठी से स्मृति ईरानी
प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता
फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत
इटावा से राम शंकर कठेरिया
कन्नौज से सुब्रत पाठक
अकबरपुर से देवेंद्र सिंह भोले
जालौन से भानु प्रताप सिंह वर्मा
झांसी से अनुराग शर्मा
हमीरपुर से कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
बांदा से आरके सिंह पटेल
फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति
बाराबंकी से उपेंद्र सिंह रावत
फैजाबाद से लल्लू सिंह
अंबेडकरनगर से रीतेश पांडेय
श्रावस्ती से साकेत मिश्रा
गोंडा से कीर्तिवर्धन सिंह
डुमरियागंज से जगदंबिका पाल
बस्ती से हरीश द्विवेदी
महराजगंज से पंकज चौधरी
गोरखपुर से रवि किशन
कुशीनगर से विकास कुमार दुबे
बांसगांव से कमलेश पासवान
आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ
सलेमपुर से रवींद्र कुशवाह
जौनपुर से कृपा शंकर सिंह
चंदौली से महेंद्र नाथ पांडेय 


BJP Candidate First List for Lok Sabha Election 2024 



यूपी के अलावा पश्चिम बंगाल से 21, मध्य प्रदेश से 24 सीटों की घोषणा हुई है. गुजरात से 15 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है. वहीं, तेलंगाना से 9, केरल से 12, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ से 11 और दिल्ली में पांच उम्मीदवारों की घोषणा हुई है. जम्मू-कश्मीर से दो, उत्तराखंड से तीन, अंडमान निकोबार से 1 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है.


असम में 


करीमगंज से कृपानाथ मल्ला
सिल्चर से परिमल शुक्ला वैद्य
गुवाहाटी से बिजुली कलिता मेदी
मंगलदोई से दिलीप सैकिया
तेजपुर से रंजीत दत्ता
नौगांव से सुरेश बोरा
कलियाबोर से कामाख्या प्रसाद


छत्तीसगढ़ में 
दुर्ग से विजय बघेल
रायपुर से बृज मोहन अग्रवाल
महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी
बस्तर से महेश कश्यप
कांकेर से भोजराज नाग


दिल्ली में 
चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल
नार्थ ईस्ट उत्तर पूर्वी से मनोज तिवारी
नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज
पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत
दक्षिणी दिल्ली से रामबीर सिंह विधूड़ी


गोवा में 
नार्थ गोवा से श्रीपद नाइक


गुजरात में 
बनासकांठा से रेखा बेन
पाटन से भारत सेना जीत
गांधीनगर  से अमित शाह
अहमदाबाद पश्चिम से दिनेश भाई मकवाना
राजकोट से पुरुषोत्तम रूपाला
मनसुख मंडाविया
जाम नगर से पूनम बेन
आणंद से नितेश बाई रमेश बाई पटेल
खेड़ा से देव सिंह चौहान
पंचमहाल से राजपाल सिंह
दाहोद से जसवंत सिंह बाहोर
भरूच से मनसुख भाई वसावा
नवसारी से सीआर पाटिल


ऊधमपुर से जितेंद्र सिंह
जम्मू से जुगल किशोर शर्मा


यह भी पढ़ें : loksabha Election 2024: यूपी में बीजेपी ने पुराने चेहरों पर जताया भरोसा, 51 लोकसभा सीटों में हेमा मालिनी से लेकर महेंद्र नाथ पांडेय तक