अतुल कुमार यादव/गोंडा: भारतीय जनता पार्टी अभी तक अपनी आठवीं उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है लेकिन अभी तक बृजभूषण शरण सिंह के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. इसी बीच लगातार तरह-तरह की चर्चाएं उठ रही है. गोंडा व कैसरगंज के लिए पांचवें चरण में यानी 20 मई चुनाव होना है. लोग तो यहां तक कयास लग रहे हैं बृजभूषण शरण सिंह का टिकट इस बार भारतीय जनता पार्टी काट देगी क्योंकि विगत कुछ महीनों पहले पहलवानों ने बीजेपी सांसद पर गंभीर आरोप लगाए थे. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर पूर्वांचल में अपना नुकसान नहीं करेगी. पूर्वाचल को साधते हुए एक बार फिर से बृजभूषण शरण सिंह को ही पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी. इन चर्चाओं का बाजर इसलिए गर्ग है क्योंकि बृजभूषण शरण सिंह की देवीपाटन मंडल सहित पूर्वांचल के कई जिलों में अच्छी पकड़ है और जातीय समीकरण को देखते हुए भाजपा बृजभूषण शरण सिंह का टिकट नहीं कटेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह लगातार चल रही इन चर्चाओं के बीच जमकर प्रचार प्रसार में जुटे हुए है. बृजभूषण शरण सिंह अपने संसदीय क्षेत्र कैसरगंज मिलकर के लोगों से मिलकर समर्थन जुटा रहे हैं. इतना ही नहीं प्रतिदिन सुबह अपने आवास पर 8 से 10 बजे तक जनता दर्शन करते हैं, जहां पर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करते हैं.  साथ ही 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक गांव में जाकर के लोगों के सुख-दुख में शामिल होते हैं. जनता को बृजभूषण शरण सिंह लगातार इसी बात की जानकारी दे रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी मुझ पर भरोसा जताई है और मुझे ही टिकट मिलेगा. बस केवल नाम का ऐलान होना बाकी है जो लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं वह अफवाह फैला रहे हैं आप लोग उसे पर ध्यान मत दीजिए.


दरअसल बीते शनिवार 16 मार्च को दिल्ली में बृजभूषण शरण सिंह ने इन चर्चाओं के बीच भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. दोनों लोगों द्वारा भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को टिकट देने का आश्वासन दिया गया था और चल रही चर्चाओं पर ध्यान न देने की बात कही गई थी. साथ ही दोनों नेताओं द्वारा बृजभूषण शरण सिंह को यह भी निर्देश दिया गया था, कि वह लगातार अपने क्षेत्र में जाकर के केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाएं और लोगों से समर्थन जुटाए. दोनों नेताओं द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद से ही बृजभूषण शरण सिंह लगातार अपने संसदीय क्षेत्र कैसरगंज में लोगों से जनसंपर्क कर समर्थन जुटा रहे हैं.


यह भी पढ़े-  चुनाव में नहीं जमा कराना होगा असलहा, शस्त्र लाइसेंस धारकों को हाईकोर्ट से क्यों मिली राहत