बीजेपी, सपा-कांग्रेस के बागियों को मैदान में उतार सकती है बसपा, 15 मार्च तक आ सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
UP Lok Sabha Chunav 2024: सपा और बीजेपी की प्रत्याशियों की लिस्ट आने के बाद अब नजरें बसपा पर टिकी हैं, 2024 में बसपा सुप्रीमो मायावती नए चेहरों को मैदान में उतार सकती हैं. साथ ही पुराने पदाधिकारियों के नामों पर भी विचार किया जा रहा है.
UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी 80 लोकसभा सीटों को साधने के लिए सियासी दल तैयारियों में जुटे हैं. सपा 31 सीटों जबकि बीजेपी 51 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. बसपा में भी सीट बंटवारे को लेकर मंथन चल रहा है. बसपा की पहली चुनावी लिस्ट कांशी राम जयंती के आसपास आ सकती है. सूत्रों के मुताबिक बसपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में करीब 20 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. बसपा इस बार नए चेहरों को मैदान में उतारने की तैयारी में है. साथ ही पुराने पदाधिकारियों के नामों पर भी विचार किया जा रहा है.
बागियों पर बसपा की नजर
बसपा 15 मार्च तक पहली चुनावी लिस्ट जारी कर सकती है. बसपा की नजरें दूसरे दलों के बागी नेताओं पर भी हैं. बसपा सुप्रीमो ने दूसरे दलों के बागियों को लेकर बड़ा प्लान बनाया है. सूत्रों के अनुसार टिकट बंटवारे में दूसरे दलों के बागियों को जगह मिल सकती है. बसपा सुप्रीमो मायावती वर्तमान 10 सांसदों की गतिविधियों से नाराज हैं. अंबेडकर नगर से बसपा सांसद रितेश पांडे बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं, पार्टी ने उन्हें टिकट भी दे दिया है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि अन्य सांसद भी राजनीतिक संभावनाएं तलाश रहे हैं. इसके अलावा गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को सपा उम्मीवार घोषित कर चुकी है.
2019 में बसपा को मिली थीं 10 सीटें
लोकसभा चुनाव 2019 में बसपा ने सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. बसपा कुल 38 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ी थी. बसपा के खाते में जहां 10 सीटें आई तो वहीं सपा को सिर्फ पांच सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
2019 में इन सीटों पर लड़ी थी बसपा
बसपा गठबंधन में 2019 में सहारनपुर, बिजनौर, नगीना (एससी),अमरोहा,मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर (एससी), अलीगढ़, आगरा (एससी), फतेहपुर सीकरी, आंवला, शाहजहांपुर (एससी),धौरहरा, सीतापुर, मिश्रिख (एससी),मोहनलालगंज (एससी), सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, अकबरपुर, जालौन (एससी), हमीरपुर, अंबेडकरनगर, कैसरगंज, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बांसगांव (एससी), लालगंज (एससी), घोसी, सलेमपुर, जौनपुर, मछलीशहर (एससी), गाजीपुर और भदोही सीट पर लड़ी थी.
ये सीटें जीते
बसपा के खाते में लालगंज (संगीता आजाद), गाजीपुर (अफजाल अंसारी), अंबेडकरनगर (रितेश पांडे), सहारनपुर (हाजी फजलुरर्हमान), बिजनौर (मलूक नागर), नगीना (गिरीश चंद्र), अमरोहा (दानिश अली), श्रावस्ती (राम शिरोमणि वर्मा) , घोसी सीट गई थी.
यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव आयोग की खास नजर, वोटिंग बढ़ाने के लिए उठाया ये कदम
यूपी-बिहार ठान लें तो BJP का सूपड़ा साफ हो जाए,अखिलेश ने भाजपा को हराने का मंत्र दिया