कौन हैं दारा सिंह, जिन्हें मायावती ने मुजफ्फरनगर से मैदान में उतारा, बीजेपी-सपा के समीकरण बिगाड़े
Who is Dara Singh Prajapati : लोकसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बसपा ने यूपी की 80 सीटों के लिए अब तक 6 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार दिया है.
Muzaffarnagar Lok Sabha Seat : बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिजनौर के बाद अब पश्चिमी यूपी की मुजफ्फरनगर लोक सभा सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. बसपा ने मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से दारा सिंह प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने यहां से संजीव बालियान को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सपा-कांग्रेस गठबंधन से हरेंद्र मलिक चुनाव मैदान में है. ऐसे में बसपा ने यहां से ओबीसी कार्ड खेलकर बीजेपी और सपा का खेल बिगाड़ दिया है.
बसपा ने अब तक 6 उम्मीदवार घोषित किए
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बसपा ने यूपी की 80 सीटों के लिए अब तक 6 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार दिया है. इसमें चार मुस्लिम प्रत्याशियों पर दांव लगाया है. बसपा ने कन्नौज से पूर्व सपा नेता अकील अहमद, पीलीभीत से पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां फूल बाबू, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मुरादाबाद से इरफान सैफी और बिजनौर से चौधरी बिजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
कौन हैं दारा सिंह प्रजापति?
दारा सिंह प्रजापति मूलरूप से मेरठ के रहने वाले हैं. दारा सिंह प्रजापति ने सपा से सियासी करियर शुरू किया था. वह 1995 से 2006 तक समाजवादी पार्टी के साथ रहे. इसके बाद 2014 में मायावती के खेमे में चले गए. पार्टी के कई पदों पर वह रह चुके हैं. वहीं, दारा सिंह प्रजापति साल 2009 में मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
बिगड़ सकता है अन्य दलों का गणित
दसवीं तक की शिक्षा प्राप्त करने वाले दारा सिंह चौहान पेशे से कालोनाइजर और लेबर ठेकेदार हैं. अब उन्हें मायावती ने मुजफ्फरनगर से प्रत्याशी बनाया है. दारा सिंह चौहान ओबीसी से आते हैं. वहीं, बीजेपी ने यहां से संजीव बालियान को तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है. सपा-कांग्रेस गठबंधन ने हरेंद्र मलिक पर दांव लगाया है. ओबीसी कार्ड से अन्य दलों का खेल बिगाड़ सकता है.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में क्यों कटा निशंक और तीरथ सिंह रावत टिकट, लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा कदम