Lok Sabha Chunav 2024 Result Bundelkhnad Seat wise LIVE: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 4 सीटें बुंदेलखंड क्षेत्र में आती हैं, जिसमें बांदा, झांसी, जालौन और हमीरपुर शामिल है. 2014 और 2019 में यहां बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था. बांदा से सपा प्रत्याशी कृष्णा देवी पटेल ने जीता चुनाव. तो वहीं जालौन में सपा के ही नारायण दास अहीरवार आगे चल रहे हैं. वहीं बाकी की दोनों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2024 में कौन जीता
बांदा-चित्रकूट - कृष्णा देवी पटेल

बीजेपी से आरके सिंह पटेल,  सपा से कृष्णा देवी पटेल और बसपा से मयंक द्विवेदी मैदान में थे. 


झांसी - अनुराग शर्मा
बीजेपी से अनुराग शर्मा, कांग्रेस से प्रदीप जैन आदित्य प्रत्याशी थे. 


हमीरपुर - अजेंद्र सिंह लोधी 2629 वोटों से आगे
पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल बीजेपी, अजेंद्र सिंह लोधी सपा और बसपा से निर्दोष कुमार दीक्षित प्रत्याशी थे. 


जालौन - नारायण दास अहिरवार
बीजेपी से भानु प्रताप सिंह, सपा से नारायण दास अहिरवार प्रत्याशी थे. 


2019 में बुंदेलखंड में कौन जीता
बांदा-चित्रकूट - बीजेपी
2019 में बांदा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आरके पटेल जीते थे. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन के श्याम चरण गुप्ता को हराया था 


जालौन - बीजेपी
बीजेपी उम्मीदवार भानु प्रताप वर्मा ने बसपा के अजय सिंह को डेढ़  लाख से वोटों से शिकस्त दी थी. 


झांसी - बीजेपी 
झांसी में बीजेपी उम्मीदवार अनुराग शर्मा ने सपा प्रत्याशी श्याम सुंदर यादव को हराया था. 


हमीरपुर - बीजेपी
बीजेपी प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह ने बसपा के दिलीप सिंह को पटखनी दी थी. 


2014 में बुंदेलखंड में कौन जीता
बांदा-चित्रकूट - बीजेपी
2019 में बांदा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भैरों प्रसाद मिश्र जीते थे. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन के आरके पटेल को हराया था.


जालौन - बीजेपी
बीजेपी उम्मीदवार भानु प्रताप वर्मा ने बसपा के बृजलाल खबरी को ढाई लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी. 


झांसी - बीजेपी 
2014 में झांसी से बीजेपी प्रत्याशी उमा भारती सांसद बनी थीं. उन्होंने सपा के चंद्रपाल सिंह यादव को हराया था. 


हमीरपुर - बीजेपी
बीजेपी प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह ने सपा के विशंभर प्रसाद निषाद को पटखनी दी थी.