Lok Sabha Election 2024 : राजनीति में कहावत है कि दिल्‍ली का रास्‍ता यूपी से होकर जाता है. इन दिनों यूपी की राजनीति में सियासी उठा पटक चल रही है. चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी का चुनावी समीकरण बदल सकती हैं. खबरें आ रही हैं कि बसपा-कांग्रेस का गठबंधन होने जा रहा है. दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्‍व में बातचीत हो गई है. अगर ऐसा होता है तो यूपी की चुनावी राजनीति दशा और दिशा दोनों बदल जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बसपा-कांग्रेस गठबंधन लगभग तय 
यूपी में चुनाव से पहले हर दिन एक-एक परते खुल रही हैं. शुक्रवार को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट जारी की. इस बीच खबरें आईं कि बसपा और कांग्रेस का भी गठबंधन लगभग तय है. यूपी में बसपा, कांग्रेस गठंबधन के साथ चुनाव लड़ सकती है. सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन को लेकर कांग्रेस और बीएसपी के शीर्ष नेतृत्व के बीच बात हो चुकी है. 


कांग्रेस की पहली लिस्‍ट में यूपी से एक भी नाम नहीं 
बता दें कि इससे पहले खबरें आई थीं कि बसपा यूपी में अकेल दम पर चुनाव लड़ेगी. सपा-भाजपा की ओर से उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी होने के बाद सबकी नजरें बसपा में टिकी थीं. बसपा ने अभी उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है. वहीं, कांग्रेस का यूपी में सपा से पहले ही गठबंधन हो चुका है. सपा के खाते में 63 सीटें तो कांग्रेस के खाते में 17 सीटें गई थीं. हालांकि, कांग्रेस की पहली लिस्‍ट में यूपी की एक भी सीट का जिक्र नहीं किया गया है. इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि बसपा और कांग्रेस का गठबंधन हो सकता है. 


यह भी पढ़ें : Congress Candidate First List 2024: कांग्रेस की पहली लिस्ट, अमेठी से नहीं लड़ेंगे राहुल गांधी, सामने आए ये 39 नाम