Allahabad News: यूपी में 7 जिला जज का ट्रांसफर, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2528622

Allahabad News: यूपी में 7 जिला जज का ट्रांसफर, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

Allahabad News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीन जिला जजों सहित 7 न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया. इन बदलावों का उद्देश्य न्यायिक कार्यों की गति और गुणवत्ता को बढ़ाना है.

allahabad news

Allahabad News: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने हाल ही में तीन जिला जजों सहित सात न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया है. इसमें उन्नाव, जौनपुर, संतकबीर नगर और बांदा के न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर शामिल हैं. अदालत के मुताबिक, इस बदलाव का मकसद न्यायिक कार्यों को और ज्यादा बेहतर तरीके से संचालित कराना है. उच्च न्यायालय के महानिबंधक राजीव भारती की ओर से अधिसूचना में स्थानांतरण की जानकारी दी गई है.

लखनऊ से जौनपुर तक बनाए गए जिला जज और चेयरपर्सन 
इस आदेश के तहत, उन्नाव की जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव को लखनऊ स्थित कॉमर्शियल टैक्स ट्रिब्युनल का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है. उनका यह स्थानांतरण न्यायिक क्षेत्र में उनके अनुभव और समर्पण को देखते हुए किया गया है. इसके अलावा, जौनपुर की जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल को उन्नाव का जिला जज बनाया गया है, जबकि संत कबीर नगर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा प्रथम को जौनपुर का जिला जज नियुक्त किया गया है.

प्रशासनिक निर्णय से न्यायिक तंत्र में नई दिशा मिलेगी
बांदा के मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल के पीठासीन अधिकारी महेंद्र प्रसाद चौधरी को संत कबीर नगर का जिला जज बनाया गया है. इन बदलावों से न्यायिक कार्यों में नई ऊर्जा का संचार होगा, जिससे जनता को त्वरित और प्रभावी न्याय मिल सकेगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट के प्रशासनिक निर्णय से राज्य के न्यायिक तंत्र में नई दिशा मिलेगी, और इससे आम जनता को त्वरित न्याय मिलने की उम्मीद है.

गाजियाबाद में मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल के अधिकारी
लैंड एक्वीजीशन रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटलमेंट अथॉरिटी झांसी के पीठासीन अधिकारी उदय वीर सिंह को लखनऊ में इसी पद पर नियुक्त किया गया है. इस बदलाव के साथ ही संत कबीर नगर के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश संजय वीर सिंह को गाजियाबाद के मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल का पीठासीन अधिकारी बना दिया गया है. इसके अतिरिक्त, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल बलिया के पीठासीन अधिकारी अरबिंद कुमार उपाध्याय को कानपुर नगर नार्थ के मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है.

हर जिले में न्याय की गति को तेज करने के प्रयास
इन बदलावों से न्यायिक कार्यों के संचालन में नयापन आएगा, और हर जिले में न्याय की गति को तेज करने के प्रयासों को बल मिलेगा. इन नियुक्तियों के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि न्यायिक व्यवस्था और भी अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनेगी. यह न्यायिक अधिकारियों की नियुक्तियां अब उनके अनुभव और क्षमता को ध्यान में रखते हुए की जा रही हैं, ताकि हर न्यायालय में मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से हो सके.

यह भी पढ़ें : Petrol Diesel Price in UP: मिर्जापुर से प्रयागराज तक पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ या महंगा? जानें उपचुनाव की वोटिंग के दिन क्या है रेट्स?

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Allahabad Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news