यूपी में कांग्रेस ने चौंकाया, 8 लोकसभा सीटों पर लहरा रहा हाथ का पंजा, रायबरेली में जीत ओर राहुल गांधी
Congress Candidate Winners List LIVE: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन चौंकाने वाला दिख रहा है. कई सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. पार्टी ने गठबंधन कोटे से 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.
Congress Candidate Winners List LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी थी. पार्टी ने गठबंधन कोटे से 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें कांग्रेस की परंपरागत रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट भी शामिल थीं. राहुल गांधी रायबरेली से चुनावी मैदान में उतरे थे जबकि अमेठी में कांग्रेस ने केएल शर्मा को प्रत्याशी बनाया था. आइए देखतें किस सीट से कांग्रेस का कौन सा उम्मीदवार जीता और कौन हारा है.
लोकसभा सीट - प्रत्याशी का नाम
अमेठी - केएल शर्मा
रायबरेली - राहुल गांधी
बांसगांव - सदल प्रसाद
सहारनपुर - इमरान मसूद
अमरोहा -दानिश अली
झांसी - प्रदीप जैन आदित्य
देवरिया - अखिलेश प्रताप सिंह
महराजगंज - वीरेंद्र चौधरी
वाराणसी - अजय राय
बुलंदशहर (अ.जा) - शिवराम वाल्मीकि
मथुरा - मुकेश धनगर
सीतापुर - राकेश राठौर
गाजियाबाद - डॉली शर्मा
बाराबंकी - तनुज पूनिया
फतेहपुर सीकरी - रामनाथ सिकरवार
कानपुर - आलोक मिश्रा
प्रयागराज - उज्जवल रमण सिंह