Mainpuri: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सांसद डिंपल यादव ने मंगलवार 16 अप्रैल 2024 को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. डिंपल यादव के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए शुभ मुहूर्त का पूरा ख्याल रखा गया था. सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच उन्हें नामांकन पत्र दाखिल करने की सलाह दी गई थी. सपा की लोकसभा प्रत्याशी डिंपल सपा के साथ उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे. 11:55 बजे कलेक्ट्रेट पहुंच डिंपल यादव ने  अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण को सौंपा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रायफल-रिवॉल्वर से लैस हैं बीजेपी के आगरा सांसद, पर बघेल के पास अभी भी है पुरानी कार


मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा की प्रत्याशी डिंपल यादव ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करते हुए अपनी पूरी संपत्ति की जानकारी भी दी. डिंपल कन्नौज से दो बार सांसद चुनी जा चुकी हैं, जबकि दो चुनाव में हार का भी सामना करना पड़ चुका है. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान डिंपल ने कन्नौज से चुनाव लड़ा था, तब उन्हें भाजपा के सुब्रत पाठक ने हराया था. मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव 2022 में उनकी जीत हासिल हुई थी. अपने हलफनामें में डिंपल ने जानकारी दी है कि उनके पास इस समय 5,72,447.78 रुपये की नगदी है. उनके 6 अलग- अलग बैंक में 6 बचत खाते हैं. 


डिंपल यादव ने सोने- चांदी हीरों की जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास 2774. 674 ग्राम सोना है. उनके पास 203 ग्राम मोती है और 127.75 कैरेट हीरे हैं. उनके पास एक कम्प्यूटर है जिसकी लागत 1,25, 000.00 है. डिंपल यादव ने अपनी कुल सकल संपत्ति 5,10, 35, 379.73 बताई है. इस हलफनामें के अनुसार उनके पति के पास कुल सकल संपत्ति 9,12, 91,728.62 बताई गई है. इस हलफनामें के अनुसार डिंपल यादव के पास लखनऊ और सैफई में जमीन है.