UP Farrukhabad Election 2024 Voting Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए आने वाले 13 मई को मतदान किया जा रहा है. इस फेज में 10 उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया जाएगा. फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. लोकसभा क्षेत्र के 17.47 लाख वोटर 1922 बूथों पर अपने अधिकार की बटन दबाकर आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें आठ लाख से अधिक महिला मतदाता भी शामिल हैं. इस सीट पर 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा ने दो बार के सांसद मुकेश राजपूत पर तीसरी बार भरोसा जताया है.  इंडिया गठबंधन की ओर से सपा के डॉ. नवल किशोर शाक्य कैंडिडेट हैं.  वहीं बसपा से क्रांति पांडेय मैदान में हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी के फर्रुखाबाद में शाम 6 बजे तक मतदान
फर्रुखाबाद में 58.97 प्रतिशत 


यूपी के फर्रुखाबाद में दोपहर 1 तक मतदान
फर्रुखाबाद में 40.39 प्रतिशत 


 


यूपी में सुबह 11 तक मतदान 
फर्रुखाबाद में 27.88 प्रतिशत 


सुबह नौ बजे तक मतदान
फर्रुखाबाद में 13.15 % मतदान 9 बजे तक


फर्रुखाबाद में कई बूथों पर EVM खराब 
फर्रुखाबाद में कई बूथों पर EVM खराब होने की सूचना है. कुल 31 मशीनों की खराब होने की सूचना है. EVM ठीक होने के बाद मतदान शुरू हुआ.


Kannauj Lok Sabha Election 2024: कन्नौज लोकसभा के 19 लाख मतदाता चुनेंगे सांसद,अखिलेश यादव और सुब्रत पाठक के बीच कांटे की टक्कर


फर्रुखाबाद लोकसभा सीट
साल 2014 से फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. दो बार से मुकेश राजपूत सांसद हैं. एक बार फिर पार्टी ने मुकेश राजपूत पर  एक बार फिर पार्टी ने मुकेश राजपूत पर दांव लगाया है. जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी ने डॉ. नवल किशोर शाक्य को उम्मीदवार बनाया है.   बीएसपी ने क्रांति पांडे को मैदान में उतारा है. 


बीजेपी-मुकेश राजपूत 
मुकेश राजपूत ने साल 2000 से लेकर 2005 तक फर्रूखाबाद जिला पंचायत के अध्‍यक्ष पद  संभाला. बीजेपी ने साल 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए फर्रूखाबाद से टिकट दिया. इस तरह मुकेश राजपूत दूसरी बार सांसद बने और अब तीसरी बार चुनाव मैदान में है. 


सपा- नवल किशोर शाक्य 
सपा की तरफ से नवल किशोर शाक्य को चुनावी मैदान में उतारा गया है. नवल किशोर शाक्य इससे पहले बसपा में थे. साल 2018 के बाद उन्होंने सपा का दामन थाम लिया. स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी से उनका विवाह हुआ था पर बाद में उन दोनों का तलाक भी हो गया.


बसपा- क्रांति पांडेय 
बसपा ने फर्रुखाबाद से क्रांति पांडेय को उम्मीदवार बनाया है.   क्रांति पांडेयकांग्रेस सेवादल के जिला संगठक के साथ ही यूएनएसआइ के जिलाध्यक्ष भी रह चुके है. पेशे से क्रांति पांडेय व्यावसायी है और कांग्रेस के पूर्व विधायक पं. विमल प्रसाद तिवारी के करीब के तौर पर इनके पिता ब्रजेश पांडेय को जाना जाता है.


निर्वाचन क्षेत्र फर्रुखाबाद
महिला मतदाता-778822
पुरुष मतदाता- 929686
कुल मतदाता- 1708585


फर्रुखाबाद लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम
मुकेश राजपूत-जीते-वोट 569880
मनोज अग्रवाल- हारे- वोट 348178


फर्रुखाबाद लोकसभा सीट जातीय समीकरण
उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद लोकसभा सीट का जातीय समीकरण ये है कि यह सीट पिछड़ा बहुल सीट मानी जाती है जहां पर निर्णायक भूमिका में शाक्य, लोध, राजपूत, ब्राह्मण व यादव वोटर होते हैं. फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर शाक्य वोटरों की संख्या भी लगभग डेढ़ लाख है लोध मतदाताओं की संख्या यहां पर डेढ़ लाख है. यहां पर लगभग 1,80,000 ब्राह्मण व राजपूत वोटर हैं. 


मुलायम के गढ़ इटावा में लगेगी बीजेपी की हैट्रिक!, बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया के मुकाबले में सपा के जितेंद्र दोहरे