Ghosi Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: अरविंद राजभर को मिली हार, सपा के राजीव राय ने 162943 वोटों से जीत दर्ज कीघोसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान डाले गए. घोसी लोकसभा सीट पर उम्मीदवार की बात करें तो बीजेपी की गठबंधन से अरविंद राजभर (सुभासपा) को उतारा गया. इंडिया गठबंधन से राजीव राय (सपा) और बसपा ने बालकृष्ण चौहान को उतारा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2024 में घोसी  लोकसभा सीट से उम्मीदवार 
बीजेपी (गठबंधन)- अरविंद राजभर (सुभासपा)
इंडिया गठबंधन- राजीव राय (सपा)
बसपा- बालकृष्ण चौहान


2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Ghosi Lok Sabha Election Result 2019)
विजेता- बालकृष्ण चौहान (बसपा)
निकटतम प्रतिद्वंदी - हरिनारायण राजभर (बीजेपी)


2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम ( Ghos Lok Sabha Chunav Result 2014)
विजेता- हरिनारायण राजभर (बीजेपी)
निकटतम प्रतिद्वंदी - दारा सिंह चौहान (बसपा)


बीते लोकसभा चुनाव के परिणाम
2019 का जनादेश कुछ ऐसा था कि बसपा के अतुल राय को 5,73,829 वोट से जीत मिली थी.  बीजेपी के हरिनारायण राजभर को इस चुनाव में 4,51,261 वोट मिले थे. कांग्रेस के बालकृष्ण चौहान को इस चुनाव में 23,812 वोट हासिल हुए. 2014 के जनादेश की बात करें तो मोदी लहर में घोसी सीट पर बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली थी. हरिनारायण राजभर ने 3,79,797 वो पाकर बसपा के दारा सिंह चौहान को हराकर जिन्हें 2,33,782 वोट मिले थे. दारा सिंह 2 साल पहले बसपा छोड़कर अब बीजेपी में हैं. 


विधानसभा में किसका कब्जा
घोसी संसदीय क्षेत्र के तहत 5 विधानसभा क्षेत्र -
मधुबन, घोसी, 
मुहम्मदाबाद-गोहना (अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व)
मऊ सदर और रसड़ा


जातीय समीकरण
घोसी लोकसभा सीट का जातीय समीकरण- 
लगभग 60 से 70 हजार आबादी भूमिहार आबादी. 
लगभग 4 लाख दलित आबादी.
लगभग ढाई से तीन लाख मुस्लिम आबादी. 
डेढ़ लाख से अधिक राजभर आबादी. 
डेढ़ लाख से अधिक लोनिया चौहान आबादी. 
दो लाख से अधिक राजपूत, ब्राह्मण व वैश्य की सम्मिलित आबादी. 


घोसी लोकसभा सीट की जनसंख्या:-
कुल वोटर : 20.66 लाख की संख्या में.
पुरुष : 10.95 लाख की संख्या में.
महिला : 9.71 लाख की संख्या में.