Nalanda News: जिलाधिकारी ने साफ कहा कि उन्हें ज़ी न्यूज़ के माध्यम से इस पुल की जानकारी हुई है. अब उन्होंने इस पुल के जीर्णोद्धार की बात कही है.
Trending Photos
Zee News Impact: ज़ी न्यूज़ की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर देखने को मिल रहा है. दरअसल, बिहार में लगातार गिर रहे पुलों को लेकर ज़ी न्यूज़ ने प्रदेश के उन पुलों की रिपोर्ट तैयार की जिनकी हालत काफी खस्ता हो चुकी है. इस कड़ी में हमारी टीम ने नालंदा के बिंद प्रखंड के ननौर गांव में नोनिया नदी पर बने अनोखा पुल की खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया. बता दें कि बिंद प्रखंड के ननौर गांव में 24 साल पूर्व लाखों रुपए की लागत से एक पुल का निर्माण किया गया था. निर्माण के बाद पुल के दोनों तरफ अप्रोच पथ से नहीं जोड़ा गया. जिसके कारण नोनिया नदी पर बने पुल को अभी तक चालू नहीं किया गया.
इस खबर को ज़ी न्यूज़ में दिखाने के बाद जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते तत्काल उसे इलाके का सर्वे कराकर ग्रामीण कार्य विभाग को रिपोर्ट किया है. साथ ही कहा है कि विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद इस पुल के दोनों तरफ अप्रोच पद को जोड़ा जाएगा और पुलिया को भी चालू किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा नहीं बनाया गया था. जिला परिषद के द्वारा विधायक मद से पुल का निर्माण कार्य किया गया था. जिलाधिकारी ने बताया कि ज़ी न्यूज़ के माध्यम से उन्हें इस पुल की जानकारी हुई थी.
ये भी पढ़ें- बिहार में 24 घंटे के अंदर गिरा दूसरा पुल, कल भागलपुर तो आज बेतिया में ब्रिज धराशाई
बता दें कि बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में कल यानी शनिवार (28 सितंबर) एक और पुल धरासाई हो गया. बेतिया में छरंगाहा नदी पर बना ब्रिज ध्वस्त हो गया. इससे गांववालों का शहर से संपर्क टूट गया है. ज़ी न्यूज़ ने बेतिया के बावड़ नदी पर बने पुल की रिपोर्ट दिखाई थी और कहा था कि यह कभी भी ध्वस्त हो सकता है. इससे पहले शुक्रवार (27 सितंबर) को भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड इलाके में गंगा नदी पर बना पुल धराशाई हो गया था.
रिपोर्ट- ऋषिकेश
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!