ग्लाइडर, BMW समेत 6 महंगी कारें.. करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं गोंडा बीजेपी प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह
Gonda Lok Sabha Seat: गोंडा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास बीएमडब्ल्यू कार,पावर्ड हंग ग्लाइडर सहित 6 महंगी लग्जरी गाड़ियां हैं. कीर्तिवर्धन सिंह 19.26 करोड़ की चल व अचल संपत्ति के मालिक हैं.
अतुल कुमार यादव/गोंडा: गोंडा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास बीएमडब्ल्यू कार,पावर्ड हंग ग्लाइडर सहित 6 महंगी लग्जरी गाड़ियां हैं. कीर्तिवर्धन सिंह 19.26 करोड़ की चल व अचल संपत्ति के मालिक हैं. हालांकि उनकी इनकम 5 साल में आय घटी है. उनपर 1 करोड़ 19 लाख 41 हजार 662 रुपए का कर्ज भी है.
महंगी गाड़ियों के शौकीन
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह के पास 2 लाख 10 हजार रुपए की नकदी, 55 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू कार, 35 लाख रुपए की महिंद्रा अल्टोरस गाड़ी, 18.48 लाख रुपए का पावर्ड हंग ग्लाइडर, 2 लाख 50 हजार रुपए की बाइक, 23 लाख 50 हजार रुपए की कार, 1 लाख 25 हजार रुपए की वॉक्सवेगन पोलो कार भी है.
भाजपा प्रत्याशी के पास जमीन तो पत्नी के पास सबसे ज्यादा जेवर
कीर्तिवर्धन सिंह के पास 7 लाख 30 हजार रुपए का 100 ग्राम सोना है. 17. 2625 एकड़ जमीन, तो पत्नी के पास 10.800 एकड़ भूमि है. पत्नी मधुश्री सिंह के पास 1 करोड़ 86 लाख रुपए का 2 किलोग्राम सोना, दो राइफल भी हैं. बेटे जयवर्धन सिंह के पास 58 लाख 40 हजार रुपए का 800 ग्राम सोना है.
कई जगह बीजेपी प्रत्याशी के हैं शेयर
भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के पास 31 लाख 68 हजार 613 रुपए के तीन बंध पत्र हैं. 11 लाख 43 हजार 116 रुपए की एलआईसी की बीमा पॉलिसी है. वहीं भाजपा सांसद की कीर्तिवर्धन सिंह का अंसल प्रॉपर्टी में 35 लाख 75 हजार 154 रुपए, सुशांत गोल्फ सिटी में 13 लाख 19 हजार 500 रुपए व बीपीसीएल में 1 लाख 51 हजार रुपए और पत्नी मधुश्री सिंह का 2 करोड़ 41 लाख 15 हजार 300 रुपए का शेयर भी है.
भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ तीन मुकदमे
कीर्तिवर्धन सिंह के खिलाफ जिले के मनकापुर थाने में गाली गलौच, मारपीट और अवैध तरीके से दूसरे की जमीन पर कब्जा करने को लेकर के एक मुकदमा दर्ज है. एक मुकदमा 2002 में भी बीजेपी सांसद के खिलाफ दर्ज हुआ था. जिसमें 2002 में ही अंतिम रिपोर्ट न्यायालय को भेज दी गई है. साथ ही इसी अप्रैल के महीने में ही जिले के छपिया थाने में आचार संहिता और धारा- 144 उल्लंघन को लेकर के मुकदमा दर्ज है.
लखनऊ यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट
बीजेपी सांसद कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने शपथ पत्र देकर कृषि व राजनीतिक से हुई आय का पूरा ब्यौरा दिया है। भाजपा प्रत्याशी उनकी पत्नी और बेटे के नाम एलआईसी सहित कई अन्य कंपनियों की पॉलिसी भी है। गोंडा भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 21 लाख 29 हजार रुपए रुपए का आयकर तो वहीं पत्नी मधुश्री ने भी 6 लाख 73 हजार 930 रुपए का आयकर दिया है. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से विज्ञान विषय से परास्नातक तक की पढ़ाई की है.
यह भी पढ़ें - अखिलेश का यादवों से मोहभंग, यूपी में 20 फीसदी यादव आबादी के दो तिहाई टिकट काट दिए
यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2024: 330 करोड़ का काला धन और बेहिसाब शराब, यूपी लोकसभा चुनाव में मिला जखीरा जब्त