Lok Sabha Election 2024: मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जानकारी दी है कि यूपी में विगत एक मार्च से लेकर 28 अप्रैल तक कुल 329.77 करोड़ रुपये के मूल्य के शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातु व नकदी के अलावा और भी कई चीजें जब्त की गई हैं.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024 UP, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेंसियों व उड़नदस्तों ने अवैध शराब, नकदी आदि को लेकर पूरी सख्ती दिखाई है. जब्ती संबंधी आयोग के निर्देशों उड़नदस्तों ने कड़ाई से अनुपालन किया है. लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन किए जाने के दौरान प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रविवार को फूलपुर और आगरा के क्षेत्र में 1.04 करोड़ रुपये के मादक पदार्थों की जब्ती की गई. 4.39 लाख रुपये नकदी की जब्ती हुई, 51.58 लाख रुपये की शराब जब्त की गयी. 13.72 लाख रुपये की बहुमूल्य धातु भी विभाग द्वारा जब्त किए गए.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने इस बारे में जानकारी दी है कि बीते एक मार्च से 28 अप्रैल तक जब्त किए गए
शराब की कीमत कुल 329.77 करोड़ रुपये है.
ड्रग, बहुमूल्य धातुएं के अलावा नकदी आदि भी जब्त कर लिए गए.
इसमें 32.11 करोड़ रुपये नकदी
45.83 करोड़ रुपये की शराब
218.51 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स
21.75 करोड़ रुपये की बहुमूल्य धातु
आपराधिक छवि के लोगों के हथियार
पुलिस ने आपराधिक छवि के लोगों के हथियार भी जब्त किए. इस दौरान कुल 535 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए गए. दूसरी ओर 4,692 लाइसेंस निरस्त कर दिए और शस्त्र भी जमा करवा लिए गए. अब तक 21,85,577 लोगों को इसके लिए पाबंद भी कर दिया गया है. बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग व अन्य मामलों में 103 एफआईआर और 6 एनसीआर दर्ज की गई है. वहीं, रविवार की जानकारी तक 6 एनसीआर भी दर्ज कराई जा चुकी है. गाड़ियों में बीकन लाइट, फ्लैग के गलत इस्तेमाल के 1277 केस में और लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के मामले में 2193 केस के तहत कार्यवाही की गयी है. हालांकि इसे लोकसभा चुनाव के दौरान की बड़ी कार्रवाई के रूप में देख सकते हैं.