अतुल कुमार यादव/ गोंडा: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने के करीब है.चुनाव को लेकर के राजनैतिक पार्टियों के साथ अब पुलिस प्रशासन भी अपनी कमर कस चुका है.पुलिस ने गैंगेस्टरों, दंगाईयों, बवालियों और माफियाओं पर नकेल कसने के लिए गोंडा में बड़ी कार्रवाई की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस प्रशासन ने गोंडा में 10 हिस्ट्रीशीटरों की हिस्ट्रीशीट खोली है. वहीं 12 लोगों के खिलाफ  गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 4 गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज किए गए हैं. वहीं 30 गुंडो को चिन्हित करके गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की है.


जिन पर भी उपद्रव करने की आशंका या जिन्होंने पहले उपद्रव किया है, उन सभी को चिन्हित किया जा रहा है. पुलिस द्वारा पूरे जिले में 48 माफियाओं को चिन्हित किया गया है. जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. उन पर खाद्यान्न, खनन,शराब तस्करी सहित अन्य तरह के मुकदमे दर्ज हैं. इन लोगों पर अवैध कार्य करने के आरोप हैं. इन सभी लोगों पर चौबीसों घंटे पुलिस की नजर रहेगी. इन सभी पर निरोधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.


अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधे श्याम राय ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान मे रखते हुए, जितने भी असामाजिक तत्व हैं, उनको चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिन लोगों पर भी अदेशा है कि चुनाव के दौरान शांति भंग कर सकते हैं  उनके भी विरुद्ध  निरोधात्मक कार्यवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा पूरे जिले में 48 माफियाओं को चिन्हित किया गया है. 


यह भी पढ़ें - Lucknow: गाइड और नोट्स के साथ बाराबंकी में छात्रों ने दिया LLB का पेपर, सामूहिक नकल करने का वीडियो वायरल