Gorakhpur Lok Sabha Seat Chunav: गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के सिटिंग सांसद और प्रत्याशी रविकिशन ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर दिया है. इससे पहले उन्होंने गोरखपुर मंदिर में पूजा-पाठ किया. गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में सातवें चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. सपा ने यहां से काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया है. आइए जानते हैं रविकिशन कितनी संपत्ति के मालिक हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछली बार के टूटेंगे रिकॉर्ड - रविकिशन 
भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला कलेक्ट्रेट कचहरी स्थित नामांकन स्थल पर अपने प्रस्तावक और समर्थकों के साथ पहुंचे. नामांकन के दौरान पिपरई विधायक महेंद्र पाल सिंह सत्येंद्र सिन्हा महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे. रविकिशन ने इस दौरान अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा "...गोरखपुर की जनता के आशीर्वाद से हमने नामांकन दाखिल किया है. पिछली बार के सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं."



2019 में थी करीब 20 करोड़ की संपत्ति
हिंदी और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का रवि किशन चर्चित नाम हैं. वह 2019 में बीजेपी के टिकट पर गोरखपुर से सांसद बने थे. 2024 में एक बार फिर बीजेपी ने उनको उम्मीदवार बनाया है. रविकिशन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. रवि किशन कारों के भी शौकीन हैं, उनके पास कई लग्जरी कार हैं. 2014 में उनके पास करीब 14 करोड़ की संपत्ति थी. 


यह भी पढ़ें -  यूपी कांग्रेस का आखिरी किला बचा पाएंगे राहुल या दिनेश प्रताप करेंगे स्मृति ईरानी जैसा कमाल, बसपा का यादव प्रत्याशी मैदान मे


यह भी पढ़ें -  बीजेपी के रमेश खिलाएंगे कमल या कांग्रेस के आलोक का हाथ थामेंगे वोटर, बसपा से कुलदीप भदौरिया मैदान में


यह भी पढ़ें -  शाहजहांपुर में अरुण सागर खिलाएंगे कमल या ज्योत्सना गोंड की चलेगी साइकिल, हाथी से मैदान में दोदराम