Hardoi news: हरदोई के शाहाबाद इलाके के ककरघटा के पास शाहाबाद से हरदोई जा रही उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी के काफिले की पुलिस एस्कॉर्ट ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया है. जिनमें एक डेढ़ साल का मासूम बच्चा भी शामिल है सभी घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में भर्ती कराया गया जहां से सभी को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर हृदय निवासी रमेश 42 वर्ष पुत्र रामकरन, सुमित 50 वर्ष पुत्र मदनपाल डेढ़ साल के लड़के कृष्णा पुत्र सुमित को लेकर बाइक से ग्राम ककरघटा जा रहे थे. ककरघटा गांव के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे मंत्री के काफिले में शामिल उनकी एस्कॉर्ट ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बच्चे सहित बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. 


आनन फानन में बाइक सवारों को सीएचसी शाहबाद लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है. घायल के भाई दिनेश ने बताया कि साथ मे ब्लाक प्रमुख भी थे जिनके कहने पर काफिला आगे बढ़ गया. 


यह भी पढ़े- रायबरेली से प्रियंका गांधी और राहुल भी अमेठी से नहीं लड़ेंगे चुनाव, यूपी लोकसभा चुनाव में बड़ी खबर: सूत्र