कैसरगंज के चुनावी दंगल में चार पहलवान, बृजभूषण शरण सिंह के मैदान छोड़ने से दिलचस्प हुआ मुकाबला
Kaiserganj Lok Sabha Seat : 2024 लोकसभा चुनाव में कैसरगंज सीट से 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. यहां से 8 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. ऐसे में सिर्फ 4 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में हैं.
Kaiserganj Lok Sabha Seat : यूपी की सबसे चर्चित सीटों में रही कैसरगंज लोकसभा सीट पर सबसे कम उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कैसरगंज लोकसभा सीट के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब महज 4 प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले यहां से हर चुनाव में प्रत्याशियों की संख्या अच्छी रही है. तो आइये जानते हैं कैसरगंज लोकसभा सीट पर कब कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे.
इस बार 8 का नामांकन रद्द
2024 लोकसभा चुनाव में कैसरगंज सीट से 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. यहां से 8 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. ऐसे में सिर्फ 4 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में हैं. 47 वर्षों में पहली बार इस सीट पर इतने कम प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें बीजेपी से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण शरण सिंह, सपा ने भगत राम मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, बसपा से नरेंद्र पांडेय चुनाव मैदान में है. एक निर्दल प्रत्याशी के रूप में अरुणिमा पांडेय चुनाव मैदान में हैं.
1996 में सबसे ज्यादा प्रत्याशी लड़े
सपा संस्थापकों में शामिल रहे बेनी प्रसाद वर्मा ने खुद पहली बार 1996 में यहीं से चुनाव लड़ा और 28 लोगों को हराया. कैसरगंज के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी इसी चुनाव में थे. इसके बाद 1977 में गोंडा वेस्ट लोकसभा सीट का नाम बदलकर कैसरगंज कर दिया गया. इसके बाद प्रत्याशियों की संख्या कम होती गई. 2024 चुनाव में यह संख्या चार तक आ गई.
किस साल कितने प्रत्याशी चुनाव में
साल 1977 में कैसरगंज लोकसभा सीट बनने के बाद प्रत्याशियों की संख्या 5 हो गई. इसके बाद साल 1980 के चुनाव में यहां से 5 उम्मीदवार चुनाव लड़े. साल 1984 में 8, 1989 में 6, 1991 में 9, 1996 में 28, 1998 में 16, 1999 में 20, 2004 में 11, 2009 में 23, 2014 में 14 और 2019 में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.
यह भी पढ़ें : भदोही से बीजेपी सांसद कर सकते हैं साइकिल की सवारी!, टिकट न मिलने से चल रहे नाराज