UP Kannauj Election 2024 Voting Updates: उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सोमवार को वोटिंग है. चौथे चरण में कुल 130 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें सबसे प्रमुख कैंडीडेट समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हैं. अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने शांति पूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. इस सीट पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, भाजपा सांसद व सुब्रत पाठक और बसपा से इमरान बिन जफर समेत 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान है.  कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के बीच कड़ी टक्कर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी में सुबह 11 तक मतदान 
सुबह 11 बजे तक कन्नौज में 29.90% हुआ


कन्नौज में नौ बजे मतदान
कन्नौज में सुबह नौ बजे तक 14.23 फीसदी मतदान हुआ


सपा-अखिलेश यादव


बीजेपी-सुब्रत पाठक


बसपा -इमरान बिन जफर


व्यापक इंतजाम
इन सभी मतदाताओं को मतदान करने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए निर्वाचन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं.यहां सपा और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है.इस सीट पर चुनावी प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हुई थी. 


कन्नौज में मतदाता
कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के 19.88 लाख वोटर 15 प्रत्याशियों में से अपना सांसद चुनने के लिए वोट करेंगे. लोकसभा क्षेत्र के 1049 मतदान केंद्रों पर 1519 बूथ बनाए गए हैं. तीनों विधानसभाओं में माडल बूथ बनाए गए हैं. सभी बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी.


पुरुष मतदाता-10,64,886
महिला मतदाता-9,23,944  
पहली बार वोट करेंगे-28313 


2019 लोकसभा चुनाव
2019 में डिंपल यादव 12 हजार वोटों से सुब्रत पाठक से हार गई थीं. 


2014 लोकसभा चुनाव
कन्नौज लोकसभा सीट (Kannauj Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए आम चुनाव में सपा की डिंपल यादव 4,89,164 वोट लेकर जीती थीं. दूसरे स्थान पर BJP के सुब्रत पाठक रहे थे. तीसरे नंबर बसपा की निर्मला तिवारी का था.


विधानसभा की कुल 5 सीटें
कन्नौज में विधानसभा की कुल पांच सीटें आती हैं, जिनके नाम छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज, बिधूना और रसूलाबाद हैं. इनमें से रसूलाबाद और कन्नौज अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें हैं. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कन्नौज से SP, तो अन्य चारों सीटों पर BJP ने जीत दर्ज की थी.  कन्नौज लोकसभा में 19,88,925 मतदाता है.


मुलायम के गढ़ इटावा में लगेगी बीजेपी की हैट्रिक!, बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया के मुकाबले में सपा के जितेंद्र दोहरे