Lok Sabha Chunav Schedule Uttar Pradesh: सपा ने छह लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान, आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव

प्रीति चौहान Sat, 16 Mar 2024-7:42 pm,

UP Lok Sabha Election Date 2024: चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी. चुनाव आयोग (ECI) के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सात चऱणों में लोकसभा चुनाव होंगे. जबकि उत्तराखंड में एक चरण में लोकसभा चुनाव होगा. इसके साथ ही पूरे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. पूरे देश में चुनाव प्रक्रिया करीब 50 दिनों तक चलेगी और चार जून को मतगणना कराई जाएगी. चुनाव से संबंधित हर अपडेट आपको Zeeupuk पर मिलेगी. जुड़े रहिए हमारे साथ.

UP Lok Sabha Election Date 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराया जाएगा. जबकि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव एक चरण में 19 अप्रैल को होगा. चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. लोकसभा चुनाव के साथ  चुनाव आयोग ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की भी घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस कर पूरा शेड्यूल बताया.

नवीनतम अद्यतन

  • Uttarakhand Election Dates 2024: धामी बोले-फिर क्लीन स्वीप करेंगे

    सीएम धामी ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि चुनाव आयोग द्वारा देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं, 19 अप्रैल को देवभूमि उत्तराखंड में मतदान की घोषणा हुई है। पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी जी के कुशल नेतृत्व में संचालित कल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाते हुए राज्य की सभी सीटें जिता कर प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाने में अपना योगदान देगी।

  • Uttarakhand Election Dates 2024: उत्तराखंड में 82 लाख मतदाता

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाक्टर बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने प्रेस वार्ता की. राज्य में कुल मतदाता 82 लाख 43 हजार 207 हैं. कुल मतदान केंद्र 11 हजार 729 हैं. सर्विस वोटर 93 हजार हैं. लगभग 42 लाख पुरुष मतदाता और लगभग 39 लाख महिला मतदाता है. ADG लॉ एंड ऑर्डर अजय अंशुमन ने सुरक्षा की दी जानकारी. संवेदनशील पोलिंग स्टेशन 1410 हैं. सीमावर्ती राज्यों के साथ 20 बैठकें हो चुकी हैं. प्रदेश की सभी सीमाओं पर CCTV लगाए जा रहे हैं. बॉर्डर पर लगातार चेकिंग की जाएगी. लाइसेंसी हथियारों को थानों में जमा किया जायेगा. कुल मतदाता 82 लाख 43 हजार 207 कुल मतदान केंद्र 11 हजार 729 सर्विस वोटर 93 हजार लगभग पुरुष मतदाता 42 लाख लगभग महिला मतदाता 39 लाख लगभग

  • Ghazipur Election Dates 2024: गाजीपुर लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान

    गाजीपुर देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू, 7 चरणों में होगा मतदान गाजीपुर लोकसभा में सातवें चरण 1 जून को होगा मतदान आचार संहिता लागू होते ही हरकत में आया जिला प्रशासन। राजनीतिक पार्टी और नेताओं के बैनर पोस्टर उतरने का काम शुरू। एडीएम गाजीपुर दिनेश कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू। सभी राजनीतिक बैनर पोस्टर हटाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने तैयारी पहले से कर रखी है पूरी।

  • lok sabha election 2024 date state wise: जानें किस राज्य में कब होगी वोटिंग

  • delhi election date 2024: दिल्ली में 25 मई को मतदान

    दिल्ली की सात लोकसभा सीटों और हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर छठवें चरण में 25 मई को मतदान होगा. आमतौर पर दिल्ली में शुरुआती चरणों में मतदान कराया जाता है.

  • UP Lok Sabha Election 2024 Dates: उत्तर प्रदेश में किस चरण में, कहां होगा मतदान 

      पहले चरण की वोटिंग:  19 अप्रैल (8 सीट)
    सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग होगी।
    दूसरा चरण:  26 अप्रैल (8 सीट)
    अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोटिंग होगी।
    तीसरा चरण: 7 मई (10 सीट) 
    संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में मतदान होगा।
    चौथा चरण: 13 मई (13 सीट)
    शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में वोटिंग होगी।पांचवां चरण: 20 मई (14 सीट)
    मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग होगी।
    छठा चरण: 25 मई (14 सीट)
    सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा।
    सातवां चरण: 1 जून (13 सीट)
    महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में वोटिंग होगी।

  • Lucknow Lok Sabha Election Date 2024: लखनऊ में 20 मई को वोटिंग

    अवध और बुंदेलखंड क्षेत्र की लोकसभा सीटों की बात करें तो लखनऊ, मोहनलाल गंज, अमेठी, रायबरेली, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फ़तेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैज़ाबाद, कैसरगंज और गोंडा में 20 मई को वोटिंग कराई जाएगी.

  • Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Voting Date: उत्तराखंड में कब होगा मतदान

    उत्तराखंड में पहले चरण में होगा चुनाव 19 अप्रैल को होगा मतदान।। 20 मार्च को गजट नोटिफिकेशन होगा जारी,27 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि है।। 28 मार्च को होगी नामांकन पत्र की स्कूटनी।। 30 मार्च को नामंकन वापसी की अंतिम तिथि।। 19 अप्रैल को प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर होगा मतदान।। 4 जून को देश भर में होगी मत गणना।। मुख्य चुनाव कमिश्नर राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।।

     

  • UP Lok Sabha Election 2024 sixth Phase Voting: छठवें चरण में इन जिलों में मतदान
    छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फ़ूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछली शहर ,भदोही में 25 मई को वोटिंग 

  • UP Lok Sabha Election 2024 fifth Phase Voting: पांचवें चरण में इन जिलों में मतदान

    पाँचवें चरण में मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झाँसी, हमीरपुर, बाँदा, फ़तेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैज़ाबाद, क़ैसरगंज और गोण्डा में मतदान होगा.

  • UP Lok Sabha Election 2024 Third Phase Voting: तीसरे चऱण में कहां वोटिंग

    तीसरे चरण में सम्भल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूँ, आवंला और बरेली में 7 मई को वोटिंग चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराईच में 13 मई को वोटिंग

     

  • UP Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting: 
    पहले चरण में 19 अप्रैल को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोटिंग दूसरे चरण में 26 अप्रैल को अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद, नोयडा, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को वोटिंग

  • UP Lok Sabha Election 2024 seventh Phase Voting Date
    57 सीटों पर वोटिंग होगी.

  • UP Lok Sabha Election 2024 sixth Phase Voting Date: छठा चरण-25 मई
    57 सीटों पर होगा चुनाव

     

  • UP Lok Sabha Election 2024 fifth Phase Voting Date: पांचवा चरण-20 मई
    49 सीटों पर होगी वोटिंग

  • UP Lok Sabha Election 2024 4th Phase Voting Date: चौथा चरण-13 मई
    96 सीटों पर होगा चुनाव

     

  • UP Lok Sabha Election 2024 third Phase Voting Date: तीसरा चरण-7 मई
    94 सीटों पर होगी वोटिंग

  • UP Lok Sabha Election 2024 Second Phase Voting Date: दूसरा चरण -26 अप्रैल
    89 सीटों पर होगा मतदान

  • UP Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting Date: पहला चरण-19 अप्रैल 
    102 सीटों पर होगा मतदान

     

  • Lok Sabha Election 2024 Date Schedule Live: लखनऊ: EC द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "उत्तर प्रदेश में जो 80 की 80 लोकसभा सीटे हैं उसमें भाजपा और NDA गठबंधन की विजय होगी... INDI गठबंधन संगठनात्मक तौर पर भाजपा के मुकाबले कहीं नहीं है... "

  • Lok Sabha Chunav Schedule Uttar Pradesh: यूपी में सात चरणों में चुनाव

    पहला चरण-19 अप्रैल 
    दूसरा चरण -26 अप्रैल
    तीसरा चरण-7 मई
    चौथा चरण-13 मई
    पांचवा चरण-20 मई
    छठा चरण-25 मई
    सांतवा चरण-1 जून
    नतीजे-4 जून

  • UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव | पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

     

  • Lok Sabha Chunav Schedule Uttar Pradesh: 7 चरण कब-कब हैं?

    Lok Sabha Chunav Schedule Uttar Pradesh:  चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार के मुताबिक, पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा.

  • Lok Sabha Chunav Schedule Uttar Pradesh: पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रेल की तारीख तय हो गई है. वहीं लोक सभा चुनाव का परिणाम 4 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

  • Lok Sabha Chunav Schedule Uttar Pradesh: बज गया बिगुल, 7 चरणों में होंगे चुनाव ये रहा शेड्यूल 

    पहला चरण- 19 अप्रेल 
    दूसरा चरण- 26 अप्रेल
    तीसरा चरण - 7 मई 
    चौथा चरण - 13 मई
    पांचवा चरण- 20 मई
    छटा चरण- 25 मई
    सातवां चरण- 1 जून
    रिज्लट- 4 जून

  • Lok Sabha Chunav Schedule Uttar Pradesh: 19 अप्रेल को पहले चरण की वोटिंग

    Lok Sabha Chunav Schedule Uttar Pradesh: 19 अप्रेल को होगी लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग, 4 जून को आएंगा रिजल्ट

  • Lok Sabha Chunav Schedule Uttar Pradesh:  4 जून को होगा राजतिलक

    Lok Sabha Chunav Schedule Uttar Pradesh:  चुनाव आयोग ने की लोकसभा चुनाव के रिजल्ट की बताई तरीख, 4 जून को घोषित होंगे चुनाव परिणाम 

  • Lok Sabha Chunav Schedule Uttar Pradesh: चुनाव आयोग ने की लोकसभा चुनाव की घोषणा 7 चरणों होगा लोकसभा चुनाव 

  • Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: दोबारा मतदान पर सख्त सजा का प्रावधान होगा 

    Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: पहली बार ड्रोन से संवेदनशील पोलिंग बूथ की निगरानी होगी, दोबारा मतदान पर सख्त सजा का प्रावधान होगा

  • Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE:  चुनाव आयोग ने मीडिया के लिए एडवाइजरी की जारी

    Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: चुनाव आयोग ने मीडिया के लिए एडवाइजरी की जारी, चुनाव आयोग ने कहा कि किसी भी प्रचार को खबर की तरह न दिखाए. खबर की आड़ में विज्ञापन नहीं चलेगा. 

  • Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: चुनाव में नहीं होगी भ्रष्टाचारी

    Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: चुनाव आयोग ने कहा कि हम पैसे का बेजा इस्तेमाल नहीं होने देंगे. फ्रीब्रीज और शराब बांटने की शिकायत जहां पर भी आए, वहां पर उसे रोकेंगे. बैंक 1-1 हजार के ट्रांजेक्शन पर नजर रखेंगे. चुनाव में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होगी.

     

  • Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: चुनाव आयोग लांच करेगा फेक न्यूज चेक बेबसाइट
     
    Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE:  मिथ वर्सेस रिएलटी नाम से नई वेबसाइट चुनाव आयोग लांच करेगा. इससे फेक न्यूज का खुद फैक्ट चेक करके चुनाव आयोग खुद सही जानकारी देगा.

  • Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: सोशल मीडिया के बारे में चुनाव आयोग की अपील

    Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: सोशल मीडिया के बारे में चुनाव आयोग की अपील, किसी भी चीज को तुरंत शेयर न करें आगे बढ़ान से पहले सोच समझ ले.

  • Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: चुनाव आयोग ने कहा  कि चुनाव में किसी भी तरह की हिंसा बरदास्त नहीं होगी. 

     

  • Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: 1.82 करोड़ वोटर पहली बार मतदान करेंगे

    Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव का पर्व पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। इस बार 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा। 1.82 करोड़ वोटर पहली बार मतदान करेंगे.

  • Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं  

    Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं.

  • Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: चुनाव आयोग ने बताया कि देश में 47.15 करोड़ महिला वोटर हैं

    Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: चुनाव आयोग ने बताया कि देश में 47.15 करोड़ महिला वोटर हैं और बाकी पुरुष मतदाता हैं. जबकि 48044 थर्ड जेंडर के हैं.

  • Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: देश में इतने वोटर्स पहले से मौजूद, इस साल इनने जुड़े नए  

    Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: देश में 96.8 करोड़ वोटर्स हैं. इसमें 1.82 करोड़ नए मतदाता इस बार मतदाता सूची में हैं. अगर 18 से 29 साल के बीच 29 करोड़ के करीब मतदाता है. 55 लाख ईवीएम के जरिये वोट डाले जाएंगे.

  • Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: पूरी दुनिया की नजर हमारे यहां चुनाव पर है. 
     
    Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE:
    देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, पूरी दुनिया की नजर हमारे यहां चुनाव पर है. जो कई महाद्वीप की जनसंख्या से ज्यादा है.

  • Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: फेक न्यूज पर काबू पाया है.

    Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: 14 लोकसभा और विधानसभा चुनाव हुए हैं. हमने शांतिपूर्वक निष्पक्ष चुनाव कराए जाने में सफलता पाई है. फेक न्यूज पर काबू पाया है.

  • Lok Sabha Election 2024 Dates: देश में 96 करोड़ वोटर्स

    Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा,  देश में 10.5 लाख पोलिंग बूथ हैं. 1 करोड़ से ज्यादा निर्वाचन कर्मी इसकी जिम्मेदारी संभालते हैं. देश में 96 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं.

  • Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: चुनाव आयोग ने कहा चुनाव लोकतंत्र को पर्व है.

    Lok Sabha Election 2024 Dates LIVE: चुनाव आयोग ने कहा चुनाव लोकतंत्र को पर्व है. 16 जून तक लोकसभा की मियाद 1.5 पोलिंग अफसर रहेंगे तैनात, 55 लाख ईवीएम से पडेंगे वोट 

  • Lok Sabha Election Live Updates: 800 जिलाधिकारियों से वार्ता
    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, मैंने देश के 800 जिलाधिकारियों से चर्चा की है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा विधानसभा चुनाव का कार्यकाल पूरा होने वाला है. जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव होने वाले हैं. हर चुनाव हमारे लिए परीक्षा होता है.

  • Lok Sabha Election date: 2029 में सात चरणों में हुआ था चुनाव 
    Lok Sabha Election date: 2019 में देश में मतदान सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराया गया, जबकि वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी. दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण में मतदान हुआ था.

  • Lok Sabha Election date: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
    Lok Sabha Election date:
    लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रस को 52 और अन्य को 187 सीटें मिली थीं. एनडीए को पूर्ण बहुमत 272 से कहीं ज्यादा सीटें मिली थीं.

  • Lok Sabha Election date: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
    Lok Sabha Election date:
    हम तीनों (आयुक्‍त) यहां हैं और हम (चुनाव के लिए) पूरी तरह तैयार हैं : CEC राजीव कुमार

  • Lok Sabha Election date: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू 
    Lok Sabha Election date:
    चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, थोड़ी में में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होगा.

  • Lok Sabha Election date: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान बस कुछ ही देर में

    Lok Sabha Election date: कुछ ही देर शुरु होगी निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस. यूपी समेत पूरे देश में चुनाव लोकसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान. सात चरणों में संपन्न हो सकता है यूपी में चुनाव

  • Baghpat Lok Sabha Election 2024: बागपत में जिला बदर की बड़ी कार्रवाई
    बागपत लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए 90 लोगों को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है.250 लोगों पर भी जिला पुलिस कार्रवाई की तैयारी है. एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने दी जानकारी

  • UP Lok Sabha Elections 2024 live: यूपी के अफसर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

    यूपी के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल को प्रसार भारती का चेयरमैन बनाया गया. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले उनकी ये नियुक्ति की गईहै. 

     

  • LOk Sabha Election 2024 Dates Schedule Wath Live Streaming

    लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान यहां देखें लाइव

  • UP Lok Sabha Elections 2024 live: अनुराधा पौडवाल बोलीं-बीजेपी में आना सौभाग्य की बात

    अनुराध पौडवाल ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा है कि भाजपा में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है. पार्टी के लिए वो अपने स्तर पर जो भी बन पड़ेगा, वो करने के लिए तैयार हैं. 

  • UP Lok Sabha Elections 2024 live: सिंगर अनुराधा पौडवाल बीजेपी में शामिल

    सिंगर अनुराधा पौडवाल बीजेपी में शामिल हो गई हैं. बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने उन्हें भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई है. आज ही लोकसभा चुनाव का ऐलान होना है.

  • UP Lok Sabha Elections 2024 live: यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी करेंगे प्रेस कान्फ्रेंस

    प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा 16 मार्च 2024 को शाम 5:45 बजे सभागार सातवां तल कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ उत्तर प्रदेश में लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के संबंध में प्रेसवार्ता करेंगे.

  • UP Lok Sabha Elections 2024 live: सपा के कई नेता बीजेपी के पाले में आएंगे

    समाजवादी पार्टी के कई नेता आज ज्वाइन कर रहे है बीजेपी. प्रदीप तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया वाहिनी,विजय प्रताप शुक्ला राष्ट्रीय महासचिव लोहिया वाहिनी ज्वाइन कर रहे है बीजेपी.डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ज्वाइन करवाएंगे. अभी कुछ देर में होगी ज्वाइनिंग

  • UP Lok Sabha Elections 2024 live: यूपी में सात चरणों में लोकसभा चुनाव संभव

    उत्तर प्रदेश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं. जबकि उत्तराखंड में पहले चरण में ही लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. 

  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live: आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान
    दोपहर 3 बजे तारीख का ऐलान
    विज्ञीन भवन में चुनाव आयोग करेगा PC

     

  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज 
    डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बयान 
    इस बार 'NDA' 400 के साथ विजय होगी: डिप्टी सीएम
    'मोदी जी देशवासियों को अपना परिवार मानते है'

     

  • PM Modi Message: मोदी सरकार का मैसेज पढ़ा क्या, चुनावी तारीखों के ऐलान से पहले 53 करोड़ यूजर्स को भेजा खास संदेश
    Government Feedback on Whatsapp: मोदी सरकार इस बार भी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आना चाहती है.सरकार इस बार भी सत्ता में बना रहने के लिए पूरा दम खम लगा रही है.  वह जनता तक पहुंचने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की तरह माध्यमों का इस्तेमाल कर रही है. नेता जमीन पर एक्टिव हो गए हैं, जनसभाओं से लेकर सोहल मीडिया के माध्यम से लोगों तक सरकार की उपलब्धियां गिनवाई जा रही हैं.  लोगों को भरोसा दिलाया जा रहा है कि विकास की गति यूं ही बनी रहेगी. 

    इस बार मोदी सरकार जनता से कनेक्शन जोड़ने के लिए सोशल मीडिया के अन्य प्लैटफॉर्म्स के साथ व्हाट्सएप्प का भी इस्तेमाल कर रही है. चुनाव से ठीक पहले सरकार ने व्हाट्सएप्प पर लोगों को एक सन्देश भेजा है इसमें लिखा है.नमस्ते यह पत्र प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई वाली भारत सरकार के विकसित भारत संपर्क केंद्र द्वारा भेजा गया है. पिछले 10 वर्षों में भारत सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ देश के 140 करोड़ से ज्यादा नागरिकों को मिला है एवं भविष्य में भी मिलता रहेगा. विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आपका साथ और सुझाव बहुत आवश्यक है.  अत आपसे अनुरोध है कि योजनाओं को लेकर अपने विचार अवश्य लिखें.

  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live:  कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, रमेश चेन्निथला और बालासाहेब थोराट ने मुंबई में NCP-SCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की.

     

  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live: चुनावी 'इम्तिहान'...आज ऐलान

    कौन है सूरमा...किसका बनेगा चूरमा !
    अब नहीं देरी, बजने वाली है रणभेरी!
    कितने चरण में लोकसभा का 'रण'?

  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live: प्रयागराज से सूत्रों के हवाले से खबर
    रेवती रमण सिंह ने राहुल से की मुलाकात
    दिल्ली में राहुल से मिले रेवती रमण- सूत्र
    कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई

  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live: BJP का मैं 'मोदी का परिवार' कैंपेन लॉन्च 
    कैंपेन का वीडियो सोशल मीडिया X पोस्ट किया 
    PM मोदी ने सोशल मीडिया X पर किया पोस्ट 

  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live: BJP का मैं 'मोदी का परिवार' कैंपेन लॉन्च 
    कैंपेन का वीडियो सोशल मीडिया X पोस्ट किया 
    PM मोदी ने सोशल मीडिया X पर किया पोस्ट 

  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live: ये चुनाव मायावती की सबसे बड़ी परीक्षा है?
    देश समेत हर राज्य में बसपा का ग्राफ गिरा
    क्यों बसपा से नेताओं-लोगों का मोहभंग?
    क्या मायावती ने बड़ा मौका गंवा दिया?

  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live: उत्तराखंड में 82लाख 43 हजार 430 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

    प्रदेश में 42 लाख से ज्यादा पुरुष वोटर हैं

    प्रदेश में 39 लाख से ज्यादा महिला वोटर हैं

    प्रदेश में 93 हजार से ज्यादा सर्विस वोटर हैं

    टिक टेक डाक्टर बी वी आर सी पुरुषोत्तम मुख्य निर्वाचन अधिकारी

  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live: लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज दोपहर बाद आचार संहिता लग सकती है. ऐसे में उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जी मीडिया से खास बातचीत की। उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाक्टर बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने बताया कि केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशों के आधार पर उत्तराखंड में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रदेश के सभी मतदाता नामांकन की आखिरी तिथि से पहले अपना नाम वोटर लिस्ट में लिखवा सकते हैं। सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी बैठक हो चुकी हैं। चुनाव के दौरान शराब और अवैध धन को लेकर स्पेशल स्ट्रेटजी बनाई गई है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के दूरस्थ पोलिंग सेंटर्स में भी सभी पोलिंग पार्टी समय पर पहुंच जाएंगे।

  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज 
    डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बयान 
    बीजेपी विशाल परिवार है- बृजेश पाठक 
    हम सभी का हृदय से स्वागत करते हैं- बृजेश

  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live: समाजवादी पार्टी के कोटे से टिकट न मिलने के बाद भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने इशारों में जवाब दिया, लिखा - "जो कमजोर होते है वही किस्मत का रोना रोते है, जिन्हें उगना होता है वो पत्थर का सीना चीर कर भी उगते है।"
  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live: अब नहीं देरी, बजने वाली है रणभेरी! 
    चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज 
    आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
    543 सीटों पर 7 से 8 चरणों में हो सकते हैं चुनाव 

     

  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live: PM मोदी ने देशवासियों को लिखी चिट्ठी 
    पीएम मोदी ने देशवासियों से मांगे सुझाव 
    'विकसित भारत के लिए मांगे सुझाव'
    'आपका भरोसा-समर्थन मुझे प्रेरणा देता है'

  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live: इन राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव

    सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनावों के साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम एवं अरुणाचल प्रदेश की विधानसभाओं के चुनाव भी होने हैं.

  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live: अब नहीं देरी, बजने वाली है रणभेरी! 
    चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज 
    आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
    543 सीटों पर 7 से 8 चरणों में हो सकते हैं चुनाव 

  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live: कौन सा दल किसके साथ मिलकर लड़ रहा चुनाव
    यूपी में एनडीए में बीजेपी, आरएलडी, सुभासपा, अपना दल, निषाद पार्टी पार्टी शामिल है. जबकि इंडिया अलायंस में सपा और कांग्रेस शामिल है, इसके अलावा बसपा और अन्य दल भी चुनाव लड़ेंगे. बीएसपी ने अकेले की चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

  • Lok Sabha Election 2024 Schedule, Dates LIVE: चुनावी डेटशीट तैयार...आज है इंतजार 
    आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान 
    दोपहर 3 बजे तारीख का ऐलान 
    543 सीटों पर 7 से 8 चरणों में हो सकते हैं चुनाव
    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर LIVE स्ट्रीम होगा 

  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live: 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
    दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन में चुनाव आयोग जारी करेगा शेड्यूल, 2024 लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ लोग कर सकेंगे वोटिंग. EC ने 8 फरवरी को जारी की थी स्पेशल समरी रिवीजन रिपोर्ट, सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी रिपोर्ट, वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नये वोटर्स जुड़े, 2019 के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6% की बढ़ोतरी, दुनिया में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ वोटर्स रजिस्टर्ड, साथ ही जेंडर रेशो भी 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 पहुंचा.

  • Lok Sabha Election 2024 Date Schedule Live Updates: दिल्ली: चुनाव आयोग और निष्पक्ष चुनाव संचालन पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए। यह किसी पार्टी का नहीं होना चाहिए। आचार संहिता लागू होते ही सत्ताधारी दल मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करते हैं... चुनाव आयोग का आचरण सभी के लिए समान और निष्पक्ष होना चाहिए.

  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live: याचिका खारिज
    सुप्रीम कोर्ट ने एक अन्य याचिका भी खारिज कर दी जिसमें दावा किया गया था कि 2016-19 के दौरान चुनाव आयोग की अभिरक्षा से ‘गायब’ 19 लाख ईवीएम का इस्तेमाल आगामी लोकसभा चुनाव के परिणामों में हेरफेर करने के लिए किया जा सकता है.

     

  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live: ईवीएम से ही होंगे लोकसभा चुनाव
    सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की कार्य प्रणाली में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली एक याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि हर तरीके के सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष होते हैं.

     

  • Lok Sabha Election 2024 Date Schedule Live Updates: सपा ने 6 और उम्मीदवारों की सूची जारी की
    समाजवादी पार्टी (सपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में छह और उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की.

  • UP Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: PM मोदी ने देश के नाम लिखी खुली चिट्ठी
    PM मोदी ने चिट्ठी में लिखा है, "आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है. मेरे 140 करोड़ परिवारजनों के साथ विश्वास, सहयोग और समर्थन से जुड़ा यह मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है, इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है।"

  • UP Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates:केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का विपक्ष पर बड़ा हमला. विपक्ष बैलेट पेपर में काम तमाम कर देता था, इसीलिए ईवीएम का विरोध किया जा रहा. संदेश खाली में बीजेपी के अलावा विपक्ष ने चुप्पी साध रखी है. भारत जोड़ो यात्रा संदेश खाली क्यों नहीं गई यूपी में कोई घटना होती है तो भाई-बहन दोनों पिकनिक मनाने आ जाते है

     

  • Lok Sabha Elections 2024 dates live update: यूपी की कंपनियों और कारोबारियों ने भी खरीदे इलेक्टोरल बॉन्ड यूपी से 250 करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे गए नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, सोनभद्र, झांसी, महोबा समेत 11 जिलों के कारोबारियों ने खरीदे बॉन्ड गाजियाबाद के सुपर स्पेशलिटी हेल्थ सेंटर यशोदा हॉस्पिटल ने सबसे ज्यादा 149 करोड़ रुपए के बॉन्ड खरीदे वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने 50 करोड़ रुपए के बॉन्ड खरीदे सोनभद्र की रेणुका इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस ने 5 करोड़ रुपए के बॉन्ड खरीदे लखनऊ की ऐपको इंफ्राटेक, मैरियट डेवलपर, सोनभद्र की रेणुकेश्वर इन्वेस्टमेंट, नोएडा की मीनू क्रिएशन, रेडिको खैतान ने भी बॉन्ड खरीदे नंदी इंटरप्राइजेज और केआरबीएल लिमिटेड कंपनी ने भी इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे कंपनियों के अलावा प्रदेश के 21 कारोबारियों ने व्यक्तिगत नाम से चुनावी बॉन्ड खरीदे
  • Lok Sabha Election Dates: हिमाचल प्रदेश: ECI द्वारा आज होने वाले आम चुनाव की तारीखों की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द आचार संहिता लगे और चुनाव हो। हिमाचल की जनता राज्य की सरकार को वोट की चोट देने का इंतजार कर रही है। 15 महीनों में जो इन्होंने वादा-खिलाफी की उसका जवाब देने के लिए जनता तैयार है।

     

  • 16 जून को खत्म हो रहा है 17वीं लोकसभा का कार्यकाल
    17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है. इससे पहले 18वीं लोकसभा का गठन किया जाना है. ऐसा माना जा रहा है कि देश में 6-7 चरणों में मतदान हो सकता है.

     

  • 2019 में 10 मार्च को हुआ था तारीखों का एलान
    बता दें कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 10 मार्च 2019 को हुआ था. 2019 में देश में 7 चरणों में मतदान संपन्न हुआ था. 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में वोटिंग हुई. 23 मई को रिजल्ट आया था. 2014 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पांच
    मार्च को हुई थी. 2014 में नौ चरणों में चुनाव हुए थे.

     

  • Lok Sabha Elections 2024 dates Live:भारतीय चुनाव आयोग (ECI) आज दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा.  चुनाव आयोग लोकसभा के साथ-साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की भी घोषणा करेगा. इसके साथ ही पूरे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी.लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनावों की घोषणा मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू संयुक्त रूप से करेंगे. जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की जा सकती है. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है.

     

  • UP Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: लोकसभा चुनाव का रण तैयार 
    जीत का प्रण, शुरू सियासी जंग 
    BJP ने 2 पूर्व सीएम के क्यों काटे टिकट? 
    BJP का जीत की हैट्रिक वाला प्लान ! 

  • UP Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: क्या कहता है ओपिनियन पोल?

    'कमल' खिलेगा या PDA चलेगा?
    'दो लड़कों' की जोड़ी से जुड़ेंगे वोटर?
    ZEE मीडिया और MATRIZE ओपिनियन पोल

  • UP Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: आज चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
    कौन है सुरमा... किसका बनेगा चूरमा!
    चुनाव आयोग तैयार, आज का इंतजार
    7-8 चरणों में चुनाव संभव-सूत्र

  • UP Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: दिल्ली से बड़ी खबर
    आज लोकसभा चुनाव का बजेगा बिगुल
    3 बजे तारीखों की घोषणा करेगा चुनाव आयोग

     

  • UP Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: सूत्रों के मुताबिक 2024 में 7-8 चरणों में चुनाव हो सकते हैं. 
    2019 में 7 और 2014 में 9 चरणों में हुए थे चुनाव.
    यूपी - बिहार - बंगाल - इन तीनों राज्यों में 2019 में सभी 7 phases में हुए थे चुनाव.
    यहां पर इस बार भी सभी चरणों में मतदान के आसार.
    आंध्र-ओडिशा - अरूणाचल में चुनाव के साथ साथ JK में चुनाव होने की संभावना.
    दिल्ली - हिमाचल - उत्तराखंड,असम, NE के ज्यादातर राज्यों में एक चरण में हो सकते हैं चुनाव
    West up + Delhi -   उत्तराखंड,असम  से पहले चरण की शुरुआत हो सकती है

  • UP Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: आज लोकसभा चुनाव के तारीखों का होगा ऐलान
    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम होगा
    विज्ञान भवन में चुनाव आयोग करेगा PC
    543 सीटों पर 7 से 8 फेस में चुनाव संभव

  • UP Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: यूपी में आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान
    यूपी में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी AAP
    सपा, कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे AAP नेता

     

  • UP Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: आगामी चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं. पिछले संसदीय चुनावों में भाजपा ने 303 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस को  52 सीट मिली थीं. वह लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद हासिल करने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं जुटा पायी थी.। आगामी संसदीय चुनाव को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए ‘करो या मरो’ के मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है.

  • UP Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है. पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था.। मतगणना 23 मई को हुई थी.

  • UP Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा आज 
    निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को करेगा. निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लोकसभा चुनाव  और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए शनिवार को दोपहर तीन बजे आयोजित किया जाएगा. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है.  

     

  • UP Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 
    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, नवनिर्वाचित चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ चुनाव की तारीखों की घोषणा करेंगे.

  • UP Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: भारतीय निर्वाचन आयोग आज लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा.
     मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे. लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link