लखनऊ: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. मतदान के सातवें चरण में उत्तर प्रदेश के 13 लोकसभा सीट पर 144 उम्मीदवार मैदान में हैं और इन्हीं में से एक उम्मीदवार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी है. 1 जून को मतदान की प्रक्रिया इन सीटों पर पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद इंतजार ये जानने का होगा कि जनता ने किस प्रत्याशी को अपना प्रतिनीधि चुना है यानी परिणाम की प्रतीक्षा होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

317 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा था


प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जानकारी दी है कि सातवें चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 7 मई को ही निर्वाचन की अधिसूचना को जारी कर दिया गया था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी की दी गई जानकारी के मुताबिक जिन सीटों पर मतदान होगे वो हैं- वाराणसी, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, घोसी, गाजीपुर, बलिया, बांसगांव, देवरिया, राबर्ट्सगंज, सलेमपुर, चन्दौली और मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं. इन सभी सीटों पर कुल 317 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा था जिसकी जांच में 167 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को खारिज किए गए थे और कुल 150 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को वैध माना गया था. 6 प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी ही वापस ले थी और इस तरह कुल 144 प्रत्याशी सातवें चरण में चुनावी मैदान में है.


बीजेपी उम्मीदवार 
महाराजगंज से उम्मीदवार - पंकज चौधरी
गोरखपुर से उम्मीदवार - रवि किशन 
कुशीनगर से उम्मीदवार - विजय कुमार दुबे
देवरिया से उम्मीदवार - शशांक मणि त्रिपाठी
बांसगांव (अ०जा०) से उम्मीदवार - कमलेश पासवान
घोसी से उम्मीदवार - अरविंद राजभर (सुभासपा)
सलेमपुर से उम्मीदवार - रवींद्र कुशवाहा
बलिया से उम्मीदवार - नीरज शेखर 
गाजीपुर से उम्मीदवार - पारसनाथ राय 
चन्दौली से उम्मीदवार - महेंद्र नाथ पांडेय
वाराणसी से उम्मीदवार - नरेंद्र मोदी
मिर्जापुर से उम्मीदवार - अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
राबर्ट्सगंज (अ.जा) से उम्मीदवार- रिंकी कौल  (अपना दल)


इंडिया गठबंधन
महराजगंज से उम्मीदवार - वीरेंद्र चौधरी 
गोरखपुर से उम्मीदवार -  काजल निषाद 
कुशीनगर से उम्मीदवार - अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार 
देवरिया से उम्मीदवार - अखिलेश प्रताप सिंह (कांग्रेस गठबंधन)
बांसगांव (अ०जा०) से उम्मीदवार - सदन प्रसाद 
घोसी से उम्मीदवार - राजीव राय 
सलेमपुर से उम्मीदवार - रमाशंकर राजभर 
बलिया से उम्मीदवार -  सनातन पांडेय 
गाजीपुर से उम्मीदवार - अफजाल अंसारी
चन्दौली से उम्मीदवार - वीरेंद्र सिंह
वाराणसी से उम्मीदवार - अजय राय
मिर्जापुर से उम्मीदवार - राजेंद्र एस बिंद
राबर्ट्सगंज (अ.जा) से उम्मीदवार - छोटेलाल खरवार (सपा) 


बसपा उम्मीदवार- 
महराजगंज - मौसमे आलम
गोरखपुर - जावेद सिमनानी
कुशीनगर से उम्मीदवार- शुभ नारायण
देवरिया से उम्मीदवार - संदेश यादव
बांसगांव (एससी) से उम्मीदवार- डॉ रामसमुझ
घोसी से उम्मीदवार - बालकृष्ण चौहान
सलेमपुर से उम्मीदवार - भीम राजभर
बलिया से उम्मीदवार - ललन सिंह यादव
गाजीपुर से उम्मीदवार - उमेश कुमार सिंह
चन्दौली से उम्मीदवार - सत्येंद्र कुमार मौर्य
वाराणसी से उम्मीदवार - सैयद नियाज अली
मिर्जापुर से उम्मीदवार - मनीष त्रिपाठी
राबर्ट्सगंज (एससी) से उम्मीदवार - धनेश्वर गौतम एडवाकेट


इन्होंने ली उम्मीदवारी वापस
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की माने तो 17 मई को नाम वापसी कई उम्मीदवारों की थी. कुशीनगर लोकसभा सीट में उत्कृष्ट मौर्य (निर्दलीय प्रत्याशी), घोसी लोकसभा सीट से चन्दन चौहान (निर्दलीय प्रत्याशी), गाजीपुर लोकसभा सीट से रामचरन (जन जनवादी पार्टी), वाराणसी लोकसभा सीट में पारसनाथ केशरी (राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी) और राबर्ट्सगंज (अजा) लोकसभा सीट से बचाऊ लाल (निर्दलीय प्रत्याशी) और जितेन्द्र कुमार ने अपनी उम्मीदवारी वापस ली.