Lok Sabha Election 2024: भाजपा यूपी के इन 10 सीटों पर कर सकती है प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
Lok Sabha Election 2024: भाजपा भी यूपी की 10 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. सोमवार को सीएम आवास में भाजपा कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. पिछले दिनों सपा ने लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुनावी बिगुल बजा दिया था. अब भाजपा भी यूपी की 10 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. सोमवार को सीएम आवास में भाजपा कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया.
प्रत्याशियों के नामों पर हुई चर्चा
बैठक में विधानसभा सदस्यों की संख्या के अनुसार प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई. कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहे.
करीब आधे घंटे तक चली बैठक
करीब आधे घंटे चली बैठक में भाजपा प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा करके उन्हें केंद्रीय नेतृत्व के ध्यानार्थ भेजा गया. प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री जल्द दिल्ली जाकर आला कमान से सभी नामों पर अंतिम बैठक करेंगे. इसके बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी.
बसंत पंचमी पर जारी हो सकती है सूची
भाजपा सूत्रों का कहना है कि बसंत पंचमी को सभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो सकती है. राज्यसभा सदस्यों के लिए 15 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 20 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. 27 फरवरी को मतदान होगा और उसी दिन चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे. पूरे देश में 15 राज्यों की 56 सीटों पर चुनाव हो रहा है.
यूपी से इन सदस्यों का खत्म हो रहा है कार्यकाल
भाजपा के राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, अशोक वाजपेई अनिल जैन, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल सिंह तोमर, सुधांशु त्रिवेदी और हरनाथ सिंह यादव का कार्यकाल खत्म हो रहा है.