Lok Sabha Election 2024:  उत्तर प्रदेश में  तीसरे चरण में 10 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को वोटिंग हुई. शाम छह बजे तक कुल 57.34 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही 100 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. सबसे अधिक मतदान संभल लोकसभा सीट पर हुआ. यहां वोटिंग परसेंट 62.81 प्रतिशत रहा. वहीं सबसे कम वोटिंग आगरा में हुई. यहां 53.99 प्रतिशत मतदान हुआ. यह पहले चरण की वोटिंग की तुलना में करीब 3.77 प्रतिशत और दूसरे चरण की तुलना में 2.15 प्रतिशत अधिक है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले चरण और दूसरे चरण में इतना हुआ मतदान
19 अप्रैल को प्रथम चरण के चुनाव में 61.11 प्रतिशत मतदान हुआ था,  26 अप्रैल को हुए दूसरे चरण के मतदान में 54.83 फीसदी वोटिंग हुई थी. वर्ष 2019 की तुलना में भी इस बार 2.45 प्रतिशत कम वोट पड़े.  पिछले आम चुनाव में इन सीटों पर 59.79 प्रतिशत वोट डाले गए थे.


पहले चरण में मत प्रतिशत -61.11%
दूसरे चरण में मत प्रतिशत-55.19%
तीसरे चरण में मत प्रतिशत-57.34
तीसरे चरण की सीटों पर वोटिंग प्रतिशत (शाम 6  बजे तक की सूचना के आधार पर)


कहां कितना हुआ मतदान
आगरा 53.99 प्रतिशत
आंवला 57.08 प्रतिशत
बदायूं 54.05 प्रतिशत
बरेली 57.88 प्रतिशत
फतेहपुर सीकरी 57.09 प्रतिशत
फिरोजाबाद 58.22 प्रतिशत
हाथरस 55.36 प्रतिशत
मैनपुरी 58.59 प्रतिशत
संभल 62.81%


मुख्य निर्वाचन अधिकारी रिणवा ने बताया कि मतदाताओं के संबंधित डाटा फीड करने का काम देर रात तक चलेगा. इसलिए तीसरे चरण के मतदान प्रतिशत के फाइनल आंकड़े मिलने में समय लगेगा.


सबसे कम आगरा और सबसे ज्यादा संभल में पड़े वोट
तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई.मतदान में संभल लोकसभा क्षेत्र सबसे आगे रहा. यहां वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला.  नतीजा रहा कि संभल में सबसे अधिक 62.81 प्रतिशत मतदान हुआ. आगरा में सबसे कम 53.99 प्रतिशत वोट पड़े.


सुल्तानपुर में भी गांधी परिवार की साख दांव पर, 2019 में मामूली वोटों से जीती थीं मेनका