Lucknow: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी नामों की घोषणा करते हुए अपने चाचा और पार्टी में सीनियर नेता शिवपाल सिंह यादव को बदायूं से टिकट दिया है. शिवपाल सिंह बदायूं से सपा के उम्मीदवार के रुप से मैदान में उतरेंगे. इससे पहले यहां से अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव लड़ चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सीटों पर प्रत्याशियों की हई घोषणा
कैराना- इकरा हसन 
बदायूं- शिवपाल सिंह यादव 
बरेली- प्रवीण सिंह ऐरन 
हमीरपुर- अजेंद्र सिंह राजपूत
वाराणसी- सुरेन्द्र सिंह पटेल


इस खबर को भी पढ़ें- Samajwadi Party Candidate third List: सपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, बदायूं से शिवपाल को उतारा


वहीं पार्टी ने वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया है, जबकि इस सीट पर मौजूदा सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. अगर प्रधानमंत्री इसी सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें यहां सुरेंद्र सिंह पटेल टक्कर देते हुए नजर आएंगे.