Lucknow: उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार 9 मार्च 2024 को बड़ा ऐलान किया है. मायावती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा की इस लोकसभा चुनाव में बसपा अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि ‘बीएसपी देश में लोकसभा का आम चुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है. ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज है. मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए. लोग भी सावधान रहें.’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘यूपी में बीएसपी के काफी मजबूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं इसलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं, लेकिन बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल है.’



लोकसभा चुनाव 2024 के शुरआती दौर में चर्चा थी कि मायावती ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर शर्त रखी थी कि बसपा, इंडिया गठबंधन में तब शामिल होगी जब समाजवादी पार्टी को इस गठबंधन में शामिल नहीं किया जाएगा. हालांकि बाद में मायावती ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी किसी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. बसपा अपने दम पर सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. 


2019 में सपा- बसपा का गठबंधन
2019 का लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए बेहद ही अहम था. इस साल प्रदेश की दो बड़ी पार्टियों ने बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन किया था. उत्तर प्रदेश में एक दूसरे के धुर विरोधी और हमेशा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने वाले दो दल (सपा और बसपा) बीजेपी को हराने के लिए साथ हो गए. मायावती और अखिलेश को कई मंचों पर एक साथ देखा गया, लेकिन चुनावों में बीजेपी की ऐसी आंधी चली कि सपा- बसपा का गठबंधन हवा में उड़ गया. कांग्रेस तो पहले से ही प्रदेश में बुरे हाल में थी. इस बार साल 2024 के लोकसभा चुनाव में हर दल सोच- समझकर गठबंधन करना चाह रहा है.