Loksabha Election 2024: कांग्रेस को कितना भाव देगी सपा, पंजाब से लेकर बंगाल-बिहार तक बदले समीकरण पर अखिलेश ने दिए बड़े संकेत
Loksabha Election 2024: पश्चिम बंगाल से लेकर पंजाब और बिहार तक सियासी समीकरण बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्या इंडिया गठबंधन में शामिल सपा की सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ बात बन पाएगी या नहीं? सपा मुखिया ने बड़े संकेत दिए हैं.
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से सियासी उथल-पुथल शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल से लेकर पंजाब और बिहार तक सियासी समीकरण बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को झटका देते हुए अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं अब बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन को टाटा बाय-बाय कहकर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी पर भी सभी की निगाहें हैं, क्या इंडिया गठबंधन में शामिल सपा की सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ बात बन पाएगी या नहीं? सपा मुखिया ने इसको लेकर बड़े संकेत दिए हैं.
सीट बंटवारे पर कही ये बात
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर बड़ी बात कही है. अखिलेश यादव ने यूपी में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर कहा कि ''बहुत अच्छा गठबंधन हो रहा है, सीट का नहीं है जीत का गठबंधन है सीटों की संख्या कितनी भी हो सकती है गठबंधन जीत के आधार पर है जीत ही हमारा बंटवारे का रणनीति का हिस्सा है.'' बता दें कि दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर बैठक हो चुकी है.
नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात
कार्यक्रम के बाद अखिलेश मीडिया के समक्ष पहुंचे. जहां पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के एनडीए में न शामिल होने की बात कही. अखिलेश यादव का कहना था कि '' नीतीश जी एनडीए में नहीं जाएंगे नीतीश जी इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे.'' वहीं, ज्ञानवापी सर्वे में मिले हिंदू मंदिर प्रतीक मामले पर कहा, ''यह सरकार इसलिए कर रही है क्योंकि महंगाई चरम सीमा पर है नाकामी छुपाने को सरकार ऐसे ही कदम उठाएगी, एकता का ताना-बाना तोड़ने की साजिश की जा रही है.''
क्या 2024 का मौसम नीतीश ने भांप लिया, सियासी पूंजी दांव पर लगा क्यों BJP में लौटे
कन्नौज से चुनाव लड़ने के कयास
सपा मुखिया अखिलेश यादव के कन्नौज जनपद से लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. बीते कुछ महीनो में अखिलेश यादव लगातार कन्नौज का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में अखिलेश शुक्रवार को कन्नौज के तिर्वा विधानसभा में मौजूद फकीरेपुरवा गांव पहुंचे, जहां पर अखिलेश ने PDA पंचायत लगाई, इस दौरान गांववासियों को अखिलेश यादव की ओर से संबोधित किया गया.
कांग्रेस को बंगाल-पंजाब में लगा झटका, कांग्रेस का अड़ियल उसे यूपी में भी न ले डूबे