Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव ने शानदार प्रदर्शन कर समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 80 में से 37 सीटों पर जीत का परचम लहराया है. इस शानदार जीत के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव की नजर यूपी की राजधानी लखनऊ से निकलकर देश की राजधानी दिल्ली की तरफ है. खबर के मुताबिक कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद अखिलेश यादव यूपी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं. अगर अखिलेश विधायकी से इस्तीफा देते हैं तो उनकी जगह करहल सीट से तेज प्रताप यादव को चुनाव लड़ाया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमें तो अपनों ने लूटा-गैरों में कहां दम था... यूपी बीजेपी में कई सीटों पर हार की चौंकाने वाली वजहें


लखनऊ छोड़ दिल्‍ली की राजनीति में सक्रिय होंगे अखिलेश?
अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से वर्तमान में विधायक हैं. अखिलेश 2022 के विधानसभा चुनाव में करहल सीट से विधायक चुने गए थे. इसके बाद वह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बन गए. सपा अध्यक्ष ने 2024 के लोकसभा चुनाव में कन्‍नौज सीट से ताल ठोकी और बड़ी जीत दर्ज हासिल की. अगर वे विधायकी से देते हैं तो उनकी जगह करहल सीट से तेज प्रताप को लड़ाया जा सकता है. अब सांसद बनने के बाद उनके सामने दो रास्‍ते हैं. सपा अध्‍यक्ष या तो यूपी विधानसभा का सदस्‍य रहकर लखनऊ की राजनीति का हिस्सा बने रहें या कन्‍नौज के सांसद के रूप में दिल्‍ली की राजनीति में सक्रिय हो जाएं.


देश में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी सपा
अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा देश में तीसरी सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आई है. समाजवादी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. पार्टी का वोट परसेंट भी 33 प्रतिशत से ज्यादा रहा.यूपी में सबसे बड़ा झटका सत्तारूढ़ बीजेपी को लगा है. पार्टी प्रदेश में 62 सीटों से घटकर 33 पर पहुंच गई है.


BJP में क्या होगा बड़ा बदलाव!, UP के सीएम योगी और भूपेंद्र चौधरी दिल्ली रवाना