Loksabha election2024: अयोध्या में रामलला विराज चुके है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जा चुकी है. भारतीय जनता पार्टी इसका जमकर क्रेडिट ले रही है. कई बड़े राजनीती विशेषज्ञों का मानना है कि प्राण प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लोकसभा चुनाव (Loksabha election-2024) में इसका फायदा बीजेपी को जमकर मिलेगा. इसके दूसरी तरफ बाजेपी को चारों खाने चित करने के लिए विपक्ष इंडिया गठबंधन के सहारे पूरी रणनीति तैयार कर रहा है. इन्हीं स्थियों को देखते हुए देश के सबसे बड़े सट्टा बाजार फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान है कि राम मंदिर के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए 300 सीटों का आंकड़ा पार करना आसान होगा. वहीं, सट्टा बाजार ने यहां तक दावा कर दिया है कि बीजेपी 350 सीटें भी पार कर सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान
फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान लगाया है कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अब लोकसभा में 332 से 335 सीटें भी मिल सकती है. पहले 300 सीट के लिए भाव 70-80 पैसा था, जो अब घटकर 20 पैसे का भाव हो गया. इसी बीच 350 सीट आने के भी आसार बढ़ गए. दरअसल, 350 सीट का भाव 7 रुपए था जो अब 3 रुपए हो गया. ऐसे में आंकलन यही किया जा रहा है कि बीजेपी 350 के आंकड़े को भी पार कर सकती है.


प्राण प्रतिष्ठा से पहले का भाव


राम मंदिर से पहले तक यह भाव 25 रुपए तक था. लेकिन देशभर में बीजेपी के पक्ष में लहर को देखते हुए यह भाव 10 रुपए से भी कम हो गया है. फलोदी सट्टा बाजार में बीजेपी को 400 सीटें पर 8 रुपए का भाव चल रहा है. इधर, सवाल कांग्रेस की सीटों को लेकर भी है तो जवाब इस पार्टी के लिए मुश्किल भरा है. सट्टा बाजार कांग्रेस को महज 50-52 सीट ही बता रहा है. यही नहीं, भविष्य में इन सीटों के घटने की भी संभावना है.


अन्य रोज्यों के क्या है हालात


इसके अलावा अन्य राज्यों की सीटों की बात करें तो उत्तर भारत के राज्यों में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. राजस्थान में जहां बीजेपी को 24-25 यानी सभी सीट मिलने की संभावना है. वहीं, गुजरात की 26 में से 25-26 सीट मिल सकती है. जबकि दिल्ली में 6 या सभी 7 और मध्य प्रदेश में 25-26 सीट आ सकती है. बीजेपी को उत्तर प्रदेश में भी 73-75 सीटें मिलने के साथ काफी फायदा मिलने की संभावना जताई गई है.


यह भी पढ़े-  Bulandshahr: 2014 के बाद 2024 में PM मोदी फिर बुलंदशहर से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद, 25 जनवरी को होगी बड़ी रैली