UP Lok Sabha Elections 2024: बसपा को सांसदों पर नहीं भरोसा, कोआर्डिनेटर को लोकसभा चुनाव मैदान में उतारेंगी मायावती
UP Lok Sabha Elections 2024: बसपा सुप्रीमो मायावती को अपने मौजूदा सांसदों पर भरोसा नहीं दिख रहा है. पार्टी कोआर्डिनेटर को लोकसभा चुनाव मैदान में उतारने के लिए तैयारी कर रही है.
BSP Lok Sabha Candidate First List 2024: बहुजन समाज पार्टी के 2019 लोकसभा चुनाव में 10 सांसद चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन पार्टी के ज्यादातर सांसद इस वक्त बागी रुख दिखा रहे हैं. ऐसे में पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सांसदों की बजाय कोआर्डिनेटरों को मैदान में उतारने का मन बनाया है.
बसपा अपने मौजूदा सांसदों पर कॉर्डिनेटर पर भरोसा नहीं कर रही है. बसपा अपने कई कोऑर्डिनेटर को चुनावी मैदान में उतरेगी. वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के इंचार्ज घनश्याम चंद्र खरवार को लालगंज सीट से टिकट दिया जा सकता है.वर्तमान सांसद बसपा संगीता आजाद भाजपा के संपर्क में हैं. वो अपने पति के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर चुकी हैं. लखनऊ और कानपुर मंडल के इंचार्ज नौशाद अली के लिए कन्नौज सीट चिन्हित की गई है.मेरठ और आगरा मंडल के इंचार्ज मुलाकात अली को मेरठ से टिकट दिया जा सकता है. झांसी और चित्रकूट मंडल के इंचार्ज लालाराम अहिरवार के लिए जालौन सीट तय की गई है. प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल को अयोध्या या अंबेडकर नगर से लड़ाए जाने की चर्चा तेज है.
बसपा के दस सांसदों में शामिल श्याम सिंह यादव जौनपुर से सपा-कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. वो भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी शामिल हुए थे. जबकि अमरोहा से सांसद दानिश अली भी कांग्रेस का दामन थामने वाले हैं. अंबेडकर नगर से बसपा सांसद रितेश पांडे बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. लालगंज सांसद संगीता आजाद भी जल्द ही भाजपा में आ सकती हैं. गाजीपुर से बसपा सासंद अफजाल अंसारी को तो समाजवादी पार्टी उसी सीट से प्रत्याशी भी घोषित कर चुकी है.
सहारनपुर से बीएसपी सांसद हाजी फजलुर्रहमान और बिजनौर लोकसभा सीट से सांसद मलूक नागर का भी रुख अभी स्पष्ट नहीं है. ऐसे में मायावती कोई जोखिम नहीं लेना चाहती हैं. नगीना लोकसभा सीट से सांसद गिरीश चंद्र को भी दोबारा टिकट मिलेगा या नहीं, ये भी पार्टी जल्द तय करेगी.
आकाश आनंद के चुनाव प्रचार का आगाज
मायावती के भतीजे आकाश आनंद शुक्रवार से अपने चुनाव प्रचार की अभियान की शुरुआत हरियाणा से करेंगे. आकाश आनंद को मायावती ने अपना उत्तराधिकारी बनाया है. वो इस बार लोकसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं.
और भी पढ़ें
आज बीजेपी जारी कर सकती है पहली लिस्ट!, 100 से 150 उम्मीदवारों के नामों का हो सकता है ऐलान