Moradabad Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद में बूथों पर बुर्का हटवाकर वोटरों की पहचान, मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लंबी लाइनें
Moradabad Constituency Voting: मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पहले फेज के लिए वोटिंग हो रही है. मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं.
Moradabad Lok Sabha Chunav 2024 Voting Updates in Hindi: मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पहले फेज के लिए वोटिंग हो रही है. इंतजार की घड़ियां खत्म हुई और यहां पांच विधानसभा क्षेत्र में रह रहे 20.56 लाख से ज्यादा मतदाता अपने सांसद को चुनने के लिए मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से कुल तेरह प्रत्याशी इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. प्रमुख दलों समेत यहां की क्षेत्रीय दल व निर्दलीय प्रत्याशियों में से जनता अपना सांसद चुनने के लिए ईवीएम का बटन दबाएगी. आपको बता दें कि बिजनौर की बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र के 405 मतदान स्थलों के साथ ही कुल 2133 मतदान स्थलों पर मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए आज यानी शुक्रवार को वोट डाले जा रहे हैं. इस महापर्व में 20.56 लाख के करीब मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.
पार्टी और प्रत्याशी
मोहम्मद इरफान सैफी- बसपा
रुचि वीरा-सपा
कुंवर सर्वेश सिंह- भाजपा
अजय यादव- अपना हक पार्टी
ओंकार सिंह- भारतीय बहुजन समता पार्टी
गंगाराम शर्मा- राष्ट्रीय कांग्रेस (जे) पार्टी
हाल ही में मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा समेत 5 सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा की गई यह कारवाई सपा नेताओं और उनके समर्थकों द्वारा पुलिस व्यवस्था के साथ ही बेरिकेटिंग तोड़ने का प्रयास करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने इसके अलावा मंच से पुलिस पर अभद्र टिप्पणी करने और भड़काऊ बयान देने को लेकर की गई. आरोप है कि मंच से पुलिस को सपा प्रत्याशी ने खुलेआम धमकी दी थी.
सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के समर्थन में सपा मुखिया ने मुरादाबाद लोकसभा सीट (Moradabad Lok Sabha Seat) से जनसभा में कहा था कि भाजपा परिवार के खिलाफ है, तो संकल्प ले कि वो परिवार वालों को टिकट नहीं देगी. परिवार वालों वो से वोट नहीं मागेंगी. बीजेपी 2014 में आई थी और 2024 में जाएगी.
मुरादाबाद में हुए लोकसभा चुनाव में हुआ कुल 62.05% मतदान,
मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र की 5 लोकसभा क्षेत्र की
बढ़ापुर : 61.99%
कांठ : 66.65 %
ठाकुरद्वारा :68.70 %
देहात : 59.29%
नगर : 56.06 %,