PM Modi News: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी 26 फरवरी को देशभर में 554 रेलवे स्‍टेशनों को जनता को समर्पित करेंगे. इस भव्‍य कार्यक्रम के जरिए लखनऊ मंडल में 14 रेलवे स्‍टेशनों का उद्घाटन भी शामिल है. इसमें 13 अमृत भारत रेलवे स्‍टेशन हैं. नॉर्दन ईस्‍टर्न रेलवे के डीआरएम आदित्‍य कुमार ने यह जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ में 14 रेलवे स्‍टेशन शामिल 
नॉर्दन ईस्‍टर्न रेलवे के डीआरएम आदित्‍य कुमार ने बताया कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 554 रेलवे स्‍टेशनों का उद्घाटन करेंगे. लखनऊ मंडल के 14 रेलवे स्टेशनों में 13 अमृत भारत रेलवे स्टेशन हैं. इसके साथ ही लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का भी भव्‍य उद्घाटन होगा. इसके अलावा लखनऊ सिटी और डालीगंज रेलवे स्‍टेशन का भी शिलान्‍यास पीएम मोदी करेंगे. 


1500 रेलवे अंदर पास का भी उद्घाटन 
उन्‍होंने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए देशभर के कुल 1500 रेलवे अंडर पास और रेलवे ब्रिज का भी उद्घाटन किया जाएगा. इसमें लखनऊ मंडल में 21 रेलवे अंदर पास शामिल हैं. उन्‍होंने बताया कि इसके पहले लखनऊ में ऐशबाग और बादशाहनगर रेलवे स्‍टेशन का शिलान्यास हो चुका है. डीआरएम आदित्‍य कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम को भव्‍य बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 


दो हजार जगहों पर एक साथ आयोजित होगा कार्यक्रम 
बताया गया कि 2000 जगह पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. देशभर में 14 से ज्यादा रेलवे स्टेशन चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में भाजपा के सांसद और विधायक भी हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम को लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने की कोशिश की जाएगी. बता दें कि इससे पहले अगस्त 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 508 नई रेलवे स्टेशनों की आधारशिला रख चुके हैं. 


उत्‍तर प्रदेश के सबसे ज्‍यादा स्‍टेशन 
इस योजना के तहत सबसे ज्‍यादा उत्‍तर प्रदेश के 73, दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र के 56 और तीसरे नंबर पर गुजराज के स्‍टेशन शामिल हैं. इसमें अकेले प्रयागराज मंडल के 65 आरओबी-आरयूबी शामिल हैं, जबकि प्रयागराज मंडल के 10 स्टेशन मीरजापुर, सोनभद्र, चुनार, मानिकपुर, गोविंदपुरी, खुर्जा, कानपुर अनवरगंज, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी शामिल हैं. कुछ स्थानों पर कार्य शुरू हो चुका है. 


यह भी पढ़ें : यूपी के युवाओं को नशेड़ी कहने पर पीएम मोदी ने बोला राहुल गांधी पर हमला, विरोधियों के गुस्सा-बौखलाहट की बताई वजह