Rajasthan Tourism: देसी-विदेशी सैलानियों से स्वर्ण नगरी जैसलमेर गुलजार हो गई है. होटल व रिजॉर्ट हाउसफुल हो चुके हैं. जानिए, 2024 के किन घटनाक्रमों ने सुर्खियां बटोरी?
Trending Photos
Rajasthan Tourism: स्वर्ण नगरी जैसलमेर इन दिनों देसी-विदेशी सैलानियों से गुलजार है. हर साल की तरह इस साल भी दिसंबर में क्रिसमस और जनवरी से शुरू होने वाले नववर्ष की पूर्व संध्या पर जैसलमेर में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है.
इस साल भी आने वाले साल 2025 के वेलकम को सेलिब्रेट करने के लिए सैलानी जैसलमेर पहुंच रहे हैं. ऐसे में स्वर्ण नगरी जैसलमेर में पर्यटकों का बूम नजर आ रहा है. जैसलमेर के सोनार फोर्ट,पटवा हवेली, सालमसिंह हवेली, नथमल हवेली,गड़ीसर लेक पर सैलानियों की भीड़ से ही जाम लगने लगा है.
इन दिनों सर्दियों की छुट्टियां हो जाने के कारण भी पर्यटक अपने परिवार के साथ ज्यादा संख्या में जैसलमेर पहुंच रहे हैं. जिससे पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार है. सैलानियों की बम्पर आवक को देखकर पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खुश नजर आ रहे हैं. उनका मानना है कि इससे जैसलमेर के सभी लोगों को बिजनेस मिलेगा और सभी को रोजगार मिलेगा.
देसी-विदेशी पर्यटकों की आवक से पर्यटन स्थल गुलजार
शहर के सभी पर्यटन स्थलों पर इन दिनों सैलानियों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. सोनार फोर्ट, गड़ीसर लेक, पटवा हवेली, बड़ाबाग पर सैलानियों का मेला लगा है. देसी-विदेशी सैलानियों की बंपर आवक से सभी जगह खुशी का माहौल है.
जैसलमेर में विदेशी पर्यटकों के साथ ही देश के कोने-कोने से पर्यटक जैसलमेर पहुंच रहे हैं. जिसमें दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में सैलानी शामिल हैं.
भारी भीड़ के चलते कई रिसोर्ट और होटलों में नो-रूम की स्थिति हो गई है. सैलानियों की भीड़ से सभी होटल, रेस्टोरेंट्स और रिसोर्ट पर रौनक छा गई है. अब लगातार नववर्ष व उसके अगले कुछ दिनों तक पर्यटकों की ये आवक लगातार जारी रहने वाली है.
2024 में रही कुछ खास घटनाक्रम
जैसलमेर जिले में साल 2024 कुछ खास रहा. जिले में कुछ विशेष घटनाक्रम रहे. दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक भारतीय वायु सेना ने वायुशक्ति युद्धाभ्यास 2024 में प्रहारक व रक्षात्मक क्षमता के जरिए एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की.
चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित डे-नाइट के युद्धाभ्यास-2024 में वायुसेना के 120 से ज्यादा लड़ाकू युद्धक व परिवहन विमानों ने 1 घंटा 53 मिनट तक मारक, युद्धक व प्रहारक क्षमता दिखाई.
लड़ाकू विमान हादसा
जैसलमेर से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित जवाहर नगर कॉलोनी क्षेत्र में जब भील समाज के छात्रावास पर लड़ाकू विमान तेजस गिरा तो तेज धमाका हुआ और जमीन कांपनी शुरू हो गई.
गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई भी छात्रावास में नहीं था. गौरतलब है कि तेजस विमान पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित भारत शक्ति युद्धाभ्यास में शामिल था और यह जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूरी पर चल रहा था.
युद्धाभ्यास में PM नरेन्द्र मादी व रक्षा मंत्री राजनाथसिंह सहित तीनों सेनाओं के आला अधिकारी मौजूद थे. तेजस में केवल एक ही पायलट था. जो दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही सुरक्षित इंजेक्ट हो गया था.
55वीं GST परिषद की बैठक का हुआ आयोजन
जैसलमेर जिले में 55वीं GST परिषद की बैठक आयोजित किया गया. जिसमें देश की वित्त मंत्री ने बैठक में हिस्सा लिया साथ ही देश के कई राज्यों के वित्त मंत्रियों ने हिस्सा लिया. GST को लेकर इस पर चर्चा की गई.