राहुल गांधी रायबरेली छोड़ेंगे या वायनाड? चुनावी नतीजों के बीच यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने दिए बड़े संकेत
Ajay Rai on Rahul Gandhi : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को लखनऊ पार्टी कार्यालय पहुंचे. यहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
Ajay Rai on Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट नहीं छोड़ेंगे. यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने संकेत दे दिए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी रायबरेली से ही अपने अभियान को जारी रखेंगे. वह वायनाड छोड़ेंगे. यूपी के रायबरेली से उनका गहरा नाता है.
अयोध्यावासियों का विकास हो सकेगा
उन्होंने कहा कि अयोध्या में अब जय सियाराम होगा, वहां के लोगों के लिए विकास के काम होंगे. इस तरह से वहां के लोगों के घर तोड़कर उन्हें भाजपा ने बेघर किया, मुआवजा नहीं दिया, प्रताड़ित किया, उसी का नतीजा है कि अयोध्यावासियों ने आज उनको बाहर कर दिया है.
आरक्षण खत्म करने पर क्या कहा?
संविधान और आरक्षण खत्म करने को लेकर अजय राय ने कहा कि बीजेपी पार्टी के मंत्री और बड़े नेता संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे थे. कांग्रेस पार्टी ने उनके हितों के मुद्दों को उठाया है. किसी को गुमराह नहीं किया है. बता दें कि लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय पर शुक्रवार को जश्न का माहौल रहा. आतिशबाजी के साथ ढोल नगाड़े बजाए गए. कार्यकर्ताओं और नेताओं में भरपूर जोश दिखा.
सोनियां गांधी का वादा निभाएंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कह रहे थे कि वह वायनाड सीट नहीं छोड़ सकते हैं. लेकिन अब वह वायनाड छोड़कर रायबरेली की सीट से ही सांसद बनेंगे. राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट छोड़ सकते हैं, इसके पीछे एक वजह सोनिया गांधी भी हैं.
ये बताई जा रही वजह
दरअसल, रायबरेली लोकसभा सीट से पिछली बार उनकी मां सोनिया गांधी सांसद चुनी गई थीं. इस बार सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. वह राज्यसभा चली गईं. ऐसे में बेटे राहुल को अपनी परंपरागत सीट रायबरेली से चुनाव लड़ाया.
रायबरेली की जनता से भावुक अपील
राहुल गांधी के लिए सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता से भावुक अपील की थी. सोनिया गांधी ने कहा था कि "मेरा आंचल आपके प्रेम और आशीर्वाद से जीवनभर भरा रहा. आपके प्रेम ने मुझे कभी भी अकेले नहीं पड़ने दिया. मेरा सब कुछ आपका दिया हुआ है. मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही आपको राहुल को अपना मान कर रखना है, राहुल आपको निराश नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें : UP में सपा-कांग्रेस और बसपा को महागठबंधन होता तो विपक्ष कितनी सीटेंं जीतता, BJP की बढ़ जाती टेंशन