Rahul Gandhi in Amethi Lok Sabha Election 2024: अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस खत्म होता दिख रहा है. भले ही रॉबर्ट वाड्रा ने इस सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर दावेदारी खुलकर जताई हो, लेकिन कांग्रेस कुछ ही अलग करने के मूड में है. सूत्रों के मुताबिक, 2019 के अमेठी लोकसभा चुनाव में हार की कसक कांग्रेस पार्टी भूली नहीं है और गांधी परिवार चुनाव मैदान छोड़ने के मूड में भी नहीं है. ऐसे में राहुल गांधी ही दोबारा मतदान में उतर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन करा सकते हैं.26 अप्रैल के बाद राहुल गांधी का नामांकन संभव है. दूसरे चरण के मतदान के बाद नामांकन संभव है. दूसरे चरण में वायनाड का चुनाव संपन्न हो जाएगा. राहुल गांधी की यूपी में देरी से एंट्री लेकिन धमाकेदार तरीके से चुनाव प्रचार के पीछे भी यही योजना पार्टी की ओर से दिख रही है. 


दरअसल, अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का चयन न होने के बीच रोजाना नए नामों से पार्टी नेताओं में बेचैनी है. राहुल गांधी या प्रियंका गांधी के चुनाव न लड़ने से पार्टी के स्थानीय नेताओं को लगता है कि लोकसभा चुनाव में गलत संदेश जा सकता है. जबकि वो दोनों मैदान में उतरते हैं तो कांग्रेस काडर में नई जाने की उम्मीद है. राहुल के नाम के ऐलान के साथ ही कांग्रेस उत्तर प्रदेश में धुआंधार तरीके से चुनाव प्रचार में उतरने की तैयारी में भी है. पार्टी के पास दूसरे कोई बड़े चेहरे नहीं हैं, जो पीएम मोदी और सीएम योगी जैसे चेहरों के मुकाबले भीड़ को जुटा भी सकें.


अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी नहीं उतारे हैं.इसी तरह रायबरेली सीट पर भी प्रियंका गांधी को पार्टी मैदान में उतार सकती है, ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मनोबल बना रहे. रायबरेली सीट को सोनिया गांधी छोड़ चुकी हैं और अब वो राज्यसभा सदस्य बन चुकी हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि गांधी परिवार के बिना ये सीट इस बार बचाना मुश्किल होगा. 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी यही एकमात्र सीट जीत पाई थी.