Bijnor Loksabha Seat: बिजनौर से RLD ने क्यों 28 साल के चंदन चौहान को मैदान में उतारा, पिता विधायक और दादा रहे डिप्टी सीएम
RLD Chandan Singh Chauhan Profile: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए बीजेपी से साथ गठबंधन करने के बाद RLD ने उत्तर प्रदेश की 2 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. आगे जानें कौन हैं 28 साल के चंदन सिंह चौहान जिनको बिजनौर से RLD ने टिकट दिया है.....
RLD Candidate Chandan Singh Chauhan: जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल ने सोमवार 4 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव के लिए अपने 2 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. RLD ने बागपत से राजकुमार सांगवान तो बिजनौर से चंदन सिंह चौहान को बिजनौर से टिकट दिया गया है. इस जानकारी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'एक्स' पर अपने अधिकारिक हैंडल से पर दी. यहां आगे आपको बिजनौर से RLD के लोकसभा प्रत्याशी चंदन सिंह की पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- UP Politics: बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, MP CM को बताया प्यारे मोहन, सोचा नहीं था बीजेपी के ऐसे दिन आएंगे
चंदन चौहान मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से आरलएडी के विधायक हैं. चंदन चौहान महज 28 साल के हैं और उनके पिता संजय चौहान बिजनौर से सांसद रह चुके हैं. उनके दादा नारायण चौहान यूपी के डिप्टी सीएम रहे हैं. चंदन चौहान गुर्जर बिरादरी से आते हैं. हाल ही में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने चंदन चौहान को राष्ट्रीय लोकदल की युवा इकाई का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया था. विधायक चंदन सिंह चौहान रालोद युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.
नाम- चंदन सिंह चौहान
शैक्षिक योग्यता- एलएलबी
पिता का नाम- स्वर्गीय संजय सिंह चौहान (पूर्व में सांसद, विधायक रहे है).
राजनीति करियर: वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव में मीरापुर से रालोद विधायक चुने गए.
वर्ष 2017: खतौली से विधानसभा चुनाव लड़ा था जिसमें वह हार गए थे.
रालोद की नजर लोकसभा चुनाव 2024 पर हैं पर है. जयंत चौधरी पूरे देश में पार्टी के विस्तार पर बल दे रहे हैं. इसके लिए उन्होंने गुर्जर चेहरे के रूप में मीरापुर से विधायक चंदन सिंह चौहान पर दांव खेला है.RLD का NDA से गढ़बंधन इस लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अहम माना जा रहा है. खासकर वेस्ट यूपी में भी गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में इसका असर पड़ेगा. खतौली में हुए विधानसभा उपचुनाव में भी चंदन सिंह चौहान आदि नेताओं का अहम रोल रहा. इन सबको देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने चंदन सिंह चौहान को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिजनौर से टिकट दी है. चंदन सिंह चौहान के बाबा स्वर्गीय नारायणा सिंह वर्ष 1978-79 में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रह चुके है. इसके अलावा उनके पिता स्व. संजय सिंह चौहान मोरना से विधायक एवं बिजनौर से सांसद रह चुके है. चंदन सिंह को राजनीति विरासत में मिली है. पिता के निधन के बाद चंदन सिंह चौहान रालोद के टिकट पर खतौली 2017 में विधानसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन वह हार गए थे.
बिजनौर से लोकसभा चुनाव 2024 का टिकट मिलने के बाद चंदन सिंह चौहान ने RLD राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को विश्वास करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है. उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी जी के भरोसे पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करुंगा. इस बार हमारी जीत पक्का होगी.