Aligarh: बसपा प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के द्वारा एक चुनावी रैली में कहा गया था कि पश्चिम उत्तर को प्रथम प्रदेश बनाया जाना चाहिए. मायावती की अलग राज्य बनाए जाने की मांग का राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने समर्थन करते हुए कटाक्ष भी की है. अलीगढ़ में भाजपा और रालोद के प्रत्याशी के लिए प्रचार के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम मायावती के पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग राज्य बनाए जानें की मांग का समर्थन करते हैं, लेकिन जब वह सत्ता में नहीं आएंगी तो इसका क्या औचित्य है". 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये खबर भी पढ़ें- Meerut Lok Sabha seat: मेरठ में राम आएंगे या सपा की शबरी, बसपा का ब्राह्मण प्रत्याशी किसका खेल बिगाड़ेगा?


अलीगढ़ से भाजपा और रालोद गठबंधन प्रत्याशी के लिए चुनावी जनसभा करने के लिए रालोद के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी अलीगढ़ आए. यहां उन्होंने खैर विधानसभा क्षेत्र के जट्टारी में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग प्रदेश का दर्जा दिये जाने की मांग पुरानी मांग है. और मायावती ने कहा है कि अगर उनकी सरकार आती है, तो वह इस काम को पूरा करेंगी, उनकी इस बात का हम समर्थन करते हैं, लेकिन उनकी सरकार आ कहां रही है. वहीं राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नागेंद्र सिंह के द्वारा भारतीय जनता पार्टी में सम्मान नहीं मिलने के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि हमारी उनसे बात हो गई है और उन्होंने कहा कि कुछ गलतफहमी हुई थी उसको दूर कर लिया गया है.