UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज है. अपना दल कमेरावादी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अपना दल की केंद्रीय कार्य समिति की बैठक में पार्टी ने इंडिया गठबंधन के तहत यूपी की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की हुंकार भरी है. अपना दल कमेरावादी फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी में अपना उम्मीदवार उतारेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


चुनाव से पहले  समाजवादी पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल कमेरावादी के बीच सीट बंटवारे को लेकर असंतोष की खबरें हैं. सूत्रों के मुताबिक अपना दल कमेरावादी की नाराजगी की वजह कांग्रेस को सीट देने में तरजीह देना और अन्य सहयोगियों को नजरअंदाज करना बताई जा रही है. 


हालांकि अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की खबरों का खंडन किया है. पल्लवी पटेल की तरफ से कहा गया कि वह इंडिया गठबंधन में हैं, जो भी लोकसभा सीटों के लड़ने को लेकर बात हो रही है वह इंडिया गठबंधन के तहत हो रही है. अपना दल कमेरावादी के फूलपुर, कौशांबी और मिर्जापुर लोकसभा सीट पर अकेले चुनाव लड़ने की अटकलों का खंडन किया है.


अपना दल कमेरावादी चाहता है कि सपा गठबंधन उनके बीच का प्रत्याशी मैदान में उतारे लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अब तक इस पर न बातचीत की है और न ही हामी भरी है. सपा और अपना दल के बीच इससे पहले भी तनातनी देखने को मिल चुकी है. जब हाल में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान पल्लवी पटेल ने सपा प्रत्याशी को वोट देने से मना कर दिया था. साथ ही पिछड़ों की उपेक्षा के भी आरोप लगाए थे. 


बता दें कि समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस से गठबंधन किया है, जिसके तहत उसे लोकसभा की 17 सीटें दी हैं. सपा के खाते में 63 सीटें आई हैं. एक सीट सपा ने अपने कोटे से टीएमसी को दी है. तकरीबन 40 सीटों पर सपा ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. 


UP में पहले चरण के लिए इन आठ सीटों के लिए आज से नामांकन,इस तारीख तक भरे जाएंगे पर्चे


 बसपा ने जालौन से इंजीनियर को उतारा, चंदौली के प्रत्याशी ने बिगाड़े सपा के समीकरण