BSP Candidate List 2024: बसपा ने जालौन से इंजीनियर को उतारा, चंदौली के प्रत्याशी ने बिगाड़े सपा के समीकरण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2164794

BSP Candidate List 2024: बसपा ने जालौन से इंजीनियर को उतारा, चंदौली के प्रत्याशी ने बिगाड़े सपा के समीकरण

BSP Lok Sabha Candidate List 2024: बसपा ने जालौन गरौठा लोकसभा सीट से इंजीनियर को मैदान में उतारा है. जबकि चंदौली से भी लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा कर दी है.

BSP Lok Sabha Candidate List 2024

बसपा ने जालौन-गरौठा-भोगनीपुर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बसपा ने इंजीनियर सुरेशचंद्र गौतम को अपना प्रत्याशी बनाया है. सुरेश चंद्र गौतम बिजली विभाग में अधिशाषी अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हैं. वो पूर्व मंत्री चैनसुख भारती के निजी सचिव रहे हैं. बसपा के जोनल कॉर्डिनेटर लालाराम अहिरवार ने उनके नाम की घोषणा कर दी है. 

चंदौली से बीएसपी ने सत्येंद्र कुमार मौर्या को प्रत्याशी बनाया है. चंदौली लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के मुकाबले बसपा प्रत्याशी समीकरण बिगाड़ने वाले हो सकते हैं.  सत्येंद्र वाराणसी के अजगरा विधानसभा सीट के गोसाईपुर गांव के निवासीहै. पिछले दो दशकों से वो बसपा से ही अपनी राजनीति कर रहे हैं. चंदौली लोकसभा सीट पर मौर्या मतदाताओं की तादाद 2.40 लाख के करीब है. यादव वोटरों के बाद मौर्य वोटर्स ही निर्णायक हैं. ऐसे में बसपा प्रत्याशी लड़ाई को रोचक बना सकता है.

बसपा ने मंगलवार को बुलंदशहर लोकसभा सीट से भी उम्मीदवार का ऐलान किया था. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गिरीश चंद्र जाटव को यहां से टिकट दिया है.गिरीश चंद्र जाटव अभी बिजनौर की नगीना सीट से सांसद हैं.गिरीश चंद्र मायावती के बेहद करीबी हैं.जाटव बसपा में अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.मुरादाबाद जिले के मझौली खुशहालपुर गांव के निवासी हैं.गिरीश चंद्र रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से पढ़े हैं.

Trending news