सपा और कांग्रेस में डेढ़ महीने बाद भी सीटों की साझेदारी तय नहीं, अखिलेश ने ऑफर कीं अमेठी-रायबरेली जैसी मजबूत सीटें
Loksabha Election 2024: रालोद के साथ छोड़ने के बाद यूपी में सपा और कांग्रेस गठबंधन पर सभी की निगाहें हैं. दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला अब तक तय नहीं है. लेकिन कुछ सीटें सामने आई हैं, जिन्हे सपा ने कांग्रेस को ऑफर किया है.
Loksabha Election 2024: पंजाब, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में झटके खा चुका इंडी गठबंधन उत्तर प्रदेश में भी अलायंस को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है. सपा और कांग्रेस के बीच डेढ़ महीने बाद भी सीटों की साझेदारी पर बातचीत अटकी हुई है. सपा जहां 11 सीटें ऑफर कर चुकी हैं, वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में उलझी कांग्रेस अभी तक अपना रास्ता तय नहीं कर पाई है. सूत्रों का कहना है कि पार्टी 20 सीटों पर लड़ना चाहती है और रालोद से अलग होने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के समक्ष डिमांड रख चुकी है.
कांग्रेस को ये सीटें देने की पहल
सूत्रों के मुताबिक खबर है कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को अमेठी, रायबरेली लोसभा सीट के अलावा कानपुर, जालौन, बांसगांव, बरेली, सीतापुर, गाजियाबाद और बुलंदशहर सीटें देने की पहल की गई है. हालांकि कांग्रेस की पहली प्राथमिकता में फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी सीटें भी हैं, लेकिन सपा ने इन सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. अब देखना होगा कि इन पर दोनों दलों में क्या सहमति बनती है.
गठबंधन बनाते-बनाते अकेले पड़ गए अखिलेश! जयंत के बाद कहीं पल्लवी न बदल लें पाला
सपा ने ऑफर की थीं 11 सीटें
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार कांग्रेस सपा पर ज्यादा सीटों के लिए दबाव बना रही है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने सपा से 20 लोकसभा सीटों की मांग की है, इनमें वो सीटें भी हैं जिन पर सपा पहली लिस्ट में उम्मीदवार उतार चुकी है. दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच में कई दौर की बातचीत हो चुकी है.
UP में नहीं चली 2 लड़कों की दोस्ती, SP,RLD और कांग्रेस की दोस्ती टूटने की पूरी कहानी
राहुल गांधी की यात्रा पर नजरें
कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश से कूच करने के बाद सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हो सकते हैं. ' कांग्रेस की ओर से समा प्रमुख अखिलेश यादव को भी यात्रा में शामिल होने का न्योता भेजा गया है. वह यात्रा में शामिल हो सकते हैं.