SP Candidate List : समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को दो और प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. सपा ने कौशांबी लोकसभा सीट से इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्‍पेंद्र सरोज को मैदान में उतारा है. इससे पहले कौशांबी से इंद्रजीत सरोज के नाम की चर्चा चल रही थी. वहीं कुशीनगर लोकसभा सीट से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार को टिकट दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं पुष्‍पेंद्र सरोज?
बता दें कि बीजेपी ने कौशांबी लोकसभा सीट से दो बार के सांसद विनोद सोनकर को टिकट दिया है. इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्‍याशी विनोद सोनकर ने इंद्रजीत सरोज को करीब 38 हजार से ज्‍यादा वोटों से हराया था. इस बार सपा ने इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्‍पेंद्र सरोज को प्रत्‍याशी बनाया है. पुष्‍पेंद्र सरोज के टिकट देने से सपा के कुछ नेताओं में नाराजगी भी है. पुष्‍पेंद्र सरोज कौशांबी के नगरेहा खुर्द पश्चिम शरीरा के रहने वाले हैं. पुष्‍पेंद्र सरोज के पिता का नाम इंद्रजीत सरोज है. इंद्रजीत सरोज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से खासा प्रभावित थे. वह काफी समय तक बसपा में रहे, हालांकि बाद में सपा में चले गए थे. वर्तमान में इंद्रजीत सरोज सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. 


कुशीनगर में विजय दुबे से होगा मुकाबला 
वहीं, कुशीनगर से बीजेपी ने विजय दुबे को टिकट दिया है. विजय दुबे दूसरी बार भाजपा से लोकसभा लड़ रहे हैं. ऐसे में सपा प्रत्‍याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू से उनका सीधा मुकाबला है. बताया गया कि अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू पर गौरीबाजार थाने में मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने उनपर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा है.  पुलिस बता दें कि सपा यूपी में 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बाकी 17 सीटों पर कांग्रेस का समर्थन किया है. 


यह भी पढ़ें : BSP Candidate List: बसपा उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, 9 प्रत्याशियों में 3 ब्राह्मण, 2 दलित और 2 मुस्लिम चेहरे