कौन हैं नीरज मौर्य, बसपा के पूर्व विधायक को आंवला लोकसभा सीट से सपा ने बनाया प्रत्याशी
Samajwadi Party Lok Sabha Candidate List 2024: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. सपा ने आंवला लोकसभा सीट के लिए नीरज मौर्य पर भरोसा जताया है.
Samajwadi Party Lok Sabha Candidate List 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. इसी बीच अब राजनीतिक दलों ने अपने-अपने लोकसभा उम्मीदवारों का भी ऐलान करना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें आंवला लोकसभा सीट से नीरज मौर्य को मैदान में उतारा है. नीरज मौर्य बसपा में दो बार विधायक रहे हैं.
ये रही सपा की दूसरी लिस्ट
सपा ने मुज़फ़्फ़रनगर से हरेन्द्र मलिक को टिकट दिया है. आँवला से नीरज मौर्य को उम्मीदवार बनाया गया है. गोंडा से बेनी प्रसाद वर्मा की पोती श्रेया वर्मा को टिकट दिया गया है. हरदोई से ऊषा वर्मा को टिकट मिला है. मोहनलालगंज से आरके चौधरी को टिकट, ग़ाज़ीपुर से अफजाल अंसारी को टिकट दिया गया है. बता दें कि अफजाल अंसारी मुख़्तार के भाई हैं और मौजूदा सांसद हैं.
बसपा से दो बार के विधायक
बहुजन समाज पार्टी से दो बार विधायक रहे नीरज मौर्य को अब समाजवादी पार्टी ने बरेली की आंवला लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. नीरज मौर्य बहुजन समाज पार्टी में दो बार विधायक रहे हैं, और वह 2 साल से समाजवादी पार्टी में हैं. शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद विधानसभा से विधायक रहे हैं, और पिछले कुछ समय से आंवला की राजनीति में सक्रिय भूमिका में हैं.
कौन हैं श्रेया वर्मा, गोंडा लोकसभा सीट से सपा ने दिग्गज नेता की पोती को लोकसभा चुनाव में उतारा
सपा की पहली लिस्ट
वहीं इससे पहले सपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर जनवरी में बीते महीने 16 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी.
संभल से शफिकुर्ररहमान बर्क
फिरोजबाद से अक्षय यादव
एटा से देवेश शाक्य
बंदायू से धर्मेंद्र यादव
मैनपुरी से डिंपल यादव
खीरी से उत्कर्ष वर्मा
धौरहरा से आनंद भदौरिया
फर्रुखाबाद से डॉ नवल किशोर शाक्य
अकबरपुर से राजाराम पाल
उन्नाव से अन्नु टंडन
लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा
बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल
फैजाबाद से अवधेश प्रसाद
बस्ती राम प्रसाद चौधरी
गोरखपुर से काजल निषाद
अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा