Lok Sabha Chunav 2024: पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की नजदीकी फिर बढ़ने लगी हैं. अखिलेश यादव गुरुवार को अफजाल अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए. माना जा रहा है कि अफजाल अंसारी को समाजवादी पार्टी गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाजवादी कुनबे के बड़े नेताओं के साथ अफजाल की बेटी शादी में अखिलेश यादव का आना इसी बात का प्रबल संकेत माना जा रहा है.पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव और पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी भी इस मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव के साथ मौजूद थे. लखनऊ के एक होटल में अफजाल की बेटी की शादी आयोजित हुई थी. लोकसभा चुनाव से पहले माफिया मुख्तार के परिवार से अखिलेश यादव की नजदीकी के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी से गाजीपुर के प्रत्याशी हो सकते हैं.


गाजीपुर सीट पर पिछले तीन दशकों में पूर्वांचल में बीजेपी, सपा और बसपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न रही है. राममंदिर आंदोलन के दौरान यहां भाकपा के विश्वनाथ शास्त्री जीते थे. जबकि 1996 में बीजेपी से भूमिहार नेता मनोज सिन्हा ने पार्टी को विजय दिलाई. 1998 में सपा के ओम प्रकाश सिंह यहां जीते. लेकिन 1999 में फिर बाजी मनोज सिन्हा के हाथ लगी. वर्ष 2004 में अफजाल अंसारी ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता और 2009 में राधेमोहन सिंह सपा से जीते. वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी से मनोज सिन्हा ने तीसरी बार चुनाव जीता. लेकिन मोदी लहर में भी 2019 का चुनाव अफजाल अंसारी ने यहां से मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीता.