UP Assembly Byelection 2024 : यूपी विधानसभा उपचुनाव की चार सीटों में तीन पर भाजपा आगे, चौथी पर सपा ने बनाई बढ़त
UP Assembly Byelection 2024 :लोकसभा चुनाव के साथ यूपी में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हुए. जिनमें सपा और बीजेपी ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है. 2022 के विधानसभा चुनावों में इनमें से बीजेपी को 3 सीटें मिलीं थीं.
UP Assembly Byelection 2024 :लोकसभा चुनाव के साथ यूपी में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हुए. जिनमें सपा और बीजेपी ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है. 2022 के विधानसभा चुनावों में इनमें से बीजेपी को 3 सीटें मिलीं थीं, जबकि एक पर सपा उम्मीदवार जीता था.
ददरौल विधानसभा उपचुनाव
बीजेपी प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह ने 105972 वोटो से अपनी जीत दर्ज करी है . वहीं सपा प्रत्याशी अवधेश वर्मा को केवल 89177 वोट की हासिल हुए . साल 2022 में हुए विधानसभा चुनावो में बीजेपी प्रत्याशी मनवेन्द्र सिंह ने 100,957 वोटों से जीत दर्ज करी थी.
दुद्धी विधानसभा उप चुनाव
सपा प्रत्याशी विजय सिंह ने 82787 मतों से जीत हासिल की .वहीं बीजेपी प्रत्याशी श्रवण कुमार को केवल 79579 ही वोट मिलें. दुद्धी विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राम दुलार ने 83,653 वोटों से चुनाव जीता था.
लखनऊ पूर्वी सीट पर भाजपा आगे
लखनऊ पूर्वी सीट पर पहले राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव आगे रहे जिसके बाद उन्होनें 142948 वोट पर अपनी जीत दर्ज की .कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश सिंह चौहान को 89061 वोट मिलें . बीजेपी ने साल 2022 मे भी लखनऊ पूर्वी सीट पर जीत दर्ज की थी . उस समय आशुतोष टंडन ने 152,928 वोटों से ऐतिहासिक जीत हासिल करी थी .
गैंसड़ी विधानसभा चुनाव
सपा प्रत्याशी राकेश कुमार यादव ने 87120 वोट पाकर जीत दर्ज करी. वहीं बीजेपी प्रत्याशी शौलेश कुमार सिंह को केवल 77683 वोट ही मिलें. साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी शिव प्रताप यादव ने 75,345 वोट हासिल किए थे .
ें