Lok sabha election 2024: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. देश में कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होगा. 4 जून को वोटों की गिनती होगी.  यूपी में छठे चरण में यूपी में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छठे चरण में इन सीटों पर वोटिंग


25 मई को छठे चरण की वोटिंग है. सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही.


UP Lok Sabha Election 2024 Date: लखनऊ, रायबरेली,अमेठी समेत 14 सीटों पर पांचवे चरण में मतदान, यूपी लोकसभा चुनाव की तारीख तय


2019 में कब और कितने चरण में मतदान हुआ?


चुनाव आयोग ने 2019 में 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. 7 चरणों में देश भर में मतदान हुआ था. नतीजे 23 मई को आए थे. छठे चरण की वोटिंग 12 मई को हुई थी. मतदान 14 सीटों पर हुआ.


छठा चरण मतदान
यूपी में छठवें चरण 12 मई को हुआ था. छठवें चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़,जौनपुर, मछलीशहर भदोही लोकसभा शामिल थे. छठवें चरण में कुल 14 सीटों में वोटिंग हुई थी.


यूपी में छठे चरण की वोटिंग में कितने फीसदी पड़े वोट
सुल्तानपुर: 54.56%
प्रतापगढ़:53.20%
फूलपुर:51.38%
इलाहाबाद:50.58%
अम्बेडकर नगर:58.78%
श्रावस्ती, 51.41%
डुमरियागंज:51.80%
बस्ती: 58.00%
संत कबीर नगर:53.30
लालगंज:55.70%
आजमगढ़:56.20%
जौनपुर:54.80%
मछलीशहर: 53.20%
भदोही लोकसभा सीट:54.76%
कुल मतदान प्रतिशत: 54.12%


UP Lok Sabha Election 2024 Date: पीएम मोदी की वाराणसी समेत 13 सीटों पर सातवें चरण में होंगे मतदान, यूपी लोकसभा चुनाव की तारीख तय


2019 में किस पार्टी को कितने फीसदी वोट मिले
यूपी में कुल 75 जिले हैं. जिनमें 18 मंडल हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 14.61 करोड़ मतदाता थे. इस चुनाव में कुल 59.21% वोट पड़े थे. 
बीजेपी को 49.56%
समाजवादी पार्टी को 17.96%
बहुजन समाजपार्टी को 19.26% 
कांग्रेस को 6.31% वोट मिले.


2024 में उत्तर प्रदेश में इतने मतदाता डालेंगे वोट
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं. कुल वोटर्स 15.29 करोड़ हैं. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8.14 करोड़ और महिला मतदाताओं की संख्या 7.15 करोड़ है.


Uttarakhand Election Date 2024: उत्तराखंड में एक चरण में होंगे लोकसभा चुनाव! जानें कब होगी वोटिंग


UP Lok Sabha Election 2024 Date: कानपुर-इटावा और झांसी समेत 13 सीटों पर चौथे चरण में मतदान, यूपी लोकसभा चुनाव की तारीख तय


UP Lok Sabha Election 2024 Date: मुरादाबाद-रामपुर और बरेली समेत 14 सीटों पर तीसरे चरण में मतदान, यूपी लोकसभा चुनाव की तारीख तय