UP Lok Sabha Election 2024 Date: लखनऊ, रायबरेली,अमेठी समेत 14 सीटों पर पांचवे चरण में मतदान, यूपी लोकसभा चुनाव की तारीख तय
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2159852

UP Lok Sabha Election 2024 Date: लखनऊ, रायबरेली,अमेठी समेत 14 सीटों पर पांचवे चरण में मतदान, यूपी लोकसभा चुनाव की तारीख तय

UP Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. यूपी में पांचवे चरण में मतदान 20 मई को 49 सीटों पर होगा.

 

 

 

UP Loksabha Chunav 2024

Lok sabha election 2024: चुनाव आयोग ने 17 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है.  देश में कुल सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.  19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले जायेंगे। 4 जून को वोटों की गिनती होगी। यूपी में पांचवे चरण में मतदान 20 मई को 49 सीटों पर होगा.

पांचवे चरण में इन जिलों में मतदान
मोहनलाल गंज, लखनऊ रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी हमीरपुर, बांदा फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा

आइए जानते हैं यूपी में साल 2019 लोकसभा चुनान में पांचवे चरण में किस तारीख को मतदान हुआ था और कहां-कहां वोटिंग हुई थी. 

2019 लोकसभा चुनाव में कितने चरणों में हुआ था मतदान
लोकसभा चुनाव 2019 में 10 मार्च को ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था. कुल 80 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग सम्पन्न हुई थी. मतदान 11 अप्रैल से शुरू हुआ था. रिजल्ट 23 मई को आया था. 

कहां-कहां हुआ था 5 वे चरण का मतदान
यूपी में पांचवें चरण का मतदान 6 मई को हुआ था. पांचवे चरण में धौरहरा, सीतापुर,  लखनऊ, रायबरेली,मोहनलालगंज, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच,फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा लोकसभा शामिल थे. पांचवे चरण में कुल 14 सीटों पर मतदान हुआ था.

UP Lok Sabha Election 2024 Date: पीएम मोदी की वाराणसी समेत 13 सीटों पर सातवें चरण में होंगे मतदान, यूपी लोकसभा चुनाव की तारीख तय

पांचवे चरण में यूपी में 14 सीटों पर मतदान
कुल मतदान: 57.93%

UP Lok Sabha Election 2024 Date: इलाहाबाद, आजमगढ़, जौनपुर समेत 14 सीटों पर छठे चरण में मतदान, यूपी लोकसभा चुनाव की तारीख तय

कितने फीसदी पड़े वोट?
लखनऊ:54.29%
धौरहरा मतदान: 64,70%
मोहनलालगंज:63.75%
रायबरेली:53.60%
अमेठी: 53.48%
बांदा:60.79%
फतेहपुर:55.99%
कौशांबी: 53.87%
बाराबंकी:63.82%
फैजाबाद: 61.02%
बहराइच: 56.46%
कैसरगंज: 53.56%
गोंडा: 52.58%
सीतापुर:63.39%

2019 में कैसे थे नतीजे?
23 मई 2019 को आए चुनाव नतीजों में भाजपा को 303  सीटें मिलीं थीं.   इस जीत के साथ पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी. भाजपा 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के आंकड़े 272 से काफी आगे थी. यूपी में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA को 64 सीटें मिलीं थीं. वहीं सपा-बसपा ने साथ चुनाव लड़ा और उनके अलायंस को 15 सीटें मिलीं. इसमें 5 सपा और 10 बीएसपी की रहीं. कांग्रेस इस चुनाव में अपनी पारंपरिक सीट अमेठी हार गई थी. कांग्रेस के पास सिर्फ रायबरेली ही बचा पाई थी.

Uttarakhand Election Date 2024: उत्तराखंड में एक चरण में होंगे लोकसभा चुनाव! जानें कब होगी वोटिंग

UP Lok Sabha Election 2024 Date: कानपुर-इटावा और झांसी समेत 13 सीटों पर चौथे चरण में मतदान, यूपी लोकसभा चुनाव की तारीख तय

UP Lok Sabha Election 2024 Date: मुरादाबाद-रामपुर और बरेली समेत 14 सीटों पर तीसरे चरण में मतदान, यूपी लोकसभा चुनाव की तारीख तय

 

Trending news