Lok Sabha Chunav 2024 (विशाल सिंह): नामांकन का आखिरी समय नजदीक है. कैसरगंज लोकसभा सीट से सिटिंग बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह का टिकट पार्टी काट दिया है. उनकी जगह छोटे बेटे करण सिंह को टिकट मिला है. पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 बृजभूषण शरण सिंह के बड़े बेटे गोंडा सदर से भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने बृजभूषण शरण सिंह द्वारा संचालित किया जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप में इसकी जानकारी दे दी गई थी कि करण भूषण सिंह को कैसरगंज से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि तब इसका आधिकारिक तौर पर उनके नाम का ऐलान नहीं हुआ है. सूत्रों के मुताबिक करण भूषण शरण सिंह कल सुबह 11:00 बजे कैसरगंज लोकसभा सीट को लेकर नामांकन करेंगे. नामांकन में भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेताओं के साथ जनता प्रतिनिधि शामिल रहेंगे. 


कौन हैं करण भूषण सिंह 
बृजभूषण शरण सिंह के दो बेटे प्रतीक भूषण सिंह और करण भूषण सिंह हैं. प्रतीक गोंडा सदर सीट से दो बार विधायक हैं. जबकि करण पहली बार सक्रिय राजनीति में कदम रख रहे हैं. करण भूषण सिंह की बात करें तो वह उत्तर प्रदेश भारतीय कुश्ती संघ की अध्यक्ष हैं. इससे पहले वह 2018 में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए थे. करण भूषण सिंह का जन्म 13 दिसंबर 1990 को हुआ था. वह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.


वह लगातार अपने पिता बृजभूषण शरण सिंह की कैसरगंज संसदीय क्षेत्र में लगातार प्रचार प्रसार कर लोगों से समर्थन जुटा रहे थे. बृजभूषण शरण सिंह ने कई बार अपने लोगों से भी कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी मुझे प्रत्याशी नहीं बनती है तो करण भूषण सिंह को भाजपा प्रत्याशी बनाएगी और उन्हीं के नाम पर हम लोगों का समर्थन होगा.


रायबरेली व अमेठी से गांधी परिवार के करीबी को टिकट!राहुल-प्रियंका की हां-ना का इंतजार


बृजभूषण शरण सिंह की सीट पर बसपा ने दिया तगड़ा उम्मीदवार,BSP की नई सूची में 3 मुस्लिम